एनएचएम के अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी पदस्थापना पहली बार होने से अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी कुछ हद तक दूर होगी। इससे विभिन्न जिला अस्पतालों में मरीजों को विशेषज्ञ इलाज मिलने लगेगा। एरिया के हिसाब से डॉक्टरों को वेतन दिया गया है।
सुदूर क्षेत्रों में पदस्थ डॉक्टरों को ज्यादा वेतन
बस्तर क्षेत्र के सुदूर इलाकों में पदस्थ डॉक्टरों को सबसे ज्यादा वेतन दिया जा रहा है। वहीं रायपुर व इससे लगे अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टरों को उनकी तुलना में कम वेतन दिया गया है। एनएचएम में इसके लिए पहले से वेतन स्लैब तय किया गया है। ज्यादा वेतन देने के पीछे कारण ये है कि डॉक्टर सुदूर अस्पतालों में ज्वाइन करने के लिए आकर्षित हों।
प्राइवेट प्रेक्टिस के कारण उन्हें ज्यादा परेशानी भी नहीं होती। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की पहल पर ये नियुक्ति की गई है। वहीं एनएचएम के एमडी डॉ. जगदीश सोनकर ने सभी डॉक्टरों को तय सीमा में ज्वाइन करने को कहा है।