फूल चौक-तात्यापारा रोड : सबसे व्यस्ततम रोड के लिए 30 करोड़ की घोषणा, लेकिन अभी तक कोई अमल नहीं
Raipur Breaking News : शहर की सबसे व्यस्ततम जीई रोड के संकरे हिस्से के चौड़ीकरण का प्रस्ताव है। उसका काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस रोड के फूल चौक से तात्यापारा के बीच सड़क महज 40 फीट चौड़ी होने की वजह से हर दिन हजारों राहगीर ट्रैफिक जाम में फंसते हैं। नगर निगम के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने 30 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। (CG Breaking News) जबकि, 500 मीटर के दायरे में 40 से अधिक दुकानें चौड़ीकरण के दायरे में आ रही है। इसलिए मुआवजे के रूप में 30 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होने का अनुमान है।