बसस्टैंड में गुंडागर्दी और टिकट के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन अवैध रूप से संचालित दुकानों को सील किया गया है। बसस्टैंड में पुलिस सहायता केंद्र शुरू किया गया है। (raipur hindi news) किसी भी हॉकर या एजेंट के खिलाफ शिकायत मिलेगी, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
-सुरेश ध्रुव, सीएसपी, पुरानीबस्ती, रायपुर
पुलिस यह कर रही – बसस्टैंड में बस संचालकों की ओर से अपने एजेंट और हॉकरों को आईकार्ड जारी किए जाएंगे। – बसस्टैंड में अलग से पुलिस सहायता केंद्र शुरू किया गया
– बसस्टैंड में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल पुलिस सहायता केंद्र में होगा – बसस्टैंड में अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वालों पर सख्ती की जाएगी। उन पर नजर रखी जाएगी। – बिना लाइसेंस वाले बुकिंग एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– बसस्टैंड में निगम कार्यालय आने-जाने वालों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था। न बस संचालक और न कर्मचारी, फिर भी कब्जा जिनकी दुकानें सील की गई हैं, उनमें कुछ ऐसे भी लोग भी हैं जो न किसी के कर्मचारी और न ही उनकी बसें चलती हैं। इसी तरह कुछ लोगों ने बसस्टैंड के भीतर ऑफिस होते हुए भी बाहर दुकानें खोल ली थीं। दुकान के सामने ही रोड पर बसें खड़ी कर देते थे। (chhattisgarh news) उनमें आराम से सामान लोड करने और सवारियों को बैठाते रहते थे। इससे पूरीरोड जाम हो जाती थी।