रायपुर

कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टार्टअप और विकास कार्यशाला का शुभारंभ

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकास कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ

रायपुरDec 29, 2018 / 12:47 pm

Deepak Sahu

कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टार्टअप और विकास कार्यशाला का शुभारंभ

रायपुर. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टार्टअप एवं उद्यमिता विकास कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। छग बॉयोटेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसायटी द्वारा कृषि विवि के सेंटर फॉर एग्रीकल्चर इनोवेशन तथा राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंधन अकादमी हैदराबाद के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञों ने संबोधित किया।
READ MORE : रेरा में 957 प्रोजेक्ट का पंजीयन लेकिन एजेंट महज 330 ही, रजिस्ट्रेशन को लेकर मतभेद

इस मौके पर विवि के कुलपति डॉ. एसके पाटिल ने कहा कि वर्तमान में पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को आजीविका उर्पाजन के योग्य भी बनाया जाना चाहिए। राज्य योजना आयोग के सदस्य डॉ. डीके मारोठिया ने कहा कि कृषि स्नातकों एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के लिए यह अच्छा प्रयास है।
READ MORE : बकाया राशि को लेकर भिड़े निजी अस्पताल और बीमा कंपनी, IMA ने कहा उतरेंगे सड़क पर

राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान एवं प्रबंधन अकादमी हैदराबाद के विशेषज्ञ डॉ. के श्रीनिवास ने तकनीकी जानकारी, वित्तीय सहायता की उपलब्धता तथा भविष्य की संभावनाओं के बारे में बताया।

Hindi News / Raipur / कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टार्टअप और विकास कार्यशाला का शुभारंभ

लेटेस्ट रायपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.