scriptबापू की 150 वीं जयंती : 350 महिला कमांडो लड़ रहीं इनके खिलाफ | 150th birth anniversary of mahatma gandhi : mahila comando | Patrika News
रायपुर

बापू की 150 वीं जयंती : 350 महिला कमांडो लड़ रहीं इनके खिलाफ

महिला कमांडो का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सम्मान
सीएम ने पद्मश्री शमशाद बेगम और साथी कमांडो को भेंट किया शाल-श्रीफल
छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान पद्मविभूषण तीजनबाई ने दी प्रस्तुति
सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई का राज्यपाल अनुसुईया उइके ने किया सम्मान

रायपुरOct 04, 2019 / 01:53 am

Anupam Rajvaidya

बापू की 150 वीं जयंती : 350 महिला कमांडो लड़ रहीं इनके खिलाफ

बापू की 150 वीं जयंती : 350 महिला कमांडो लड़ रहीं इनके खिलाफ

रायपुर. बापू की 150 वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ विधानसभा (chhattisgarh vidhansabha) में दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया। विशेष सत्र के दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस आयोजन की खास बात यह रही कि 350 महिला कमांडो (mahila comando) भी कार्यक्रम में उपस्थित हुईं।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती (150th birth anniversay of mahatma gandhi) पर आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (shyama prasad mukherjee) प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cg cm bhupesh baghel) ने पद्मश्री शमशाद बेगम एवं साथी कमांडो को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

सावरकर ने रची थी गांधीजी की हत्या की साजिश
आयुष्मान से ‘धनवान’ बनने के लिए 5 माह में 228 स्पाइनल सर्जरी, 2 करोड़ रुपए का बिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरक्षण पर एक और सियासी स्ट्रोक, बढ़ सकता है आरक्षण का प्रतिशत
भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस के तीन डीजी का प्रमोशन किया निरस्त
[typography_font:18pt;” >तीजन बाई ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में पंडवानी की दी प्रस्तुति
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर छतीसगढ़ विधानसभा के सभागृह में पद्मविभूषण तीजन बाई (tijan bai) ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पंडवानी की प्रस्तुति दी। उन्होंने महाभारत की कथा को आकर्षक ढंग से पंडवानी के माध्यम प्रस्तुत किया। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने तीजन बाई का सम्मान किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Hindi News / Raipur / बापू की 150 वीं जयंती : 350 महिला कमांडो लड़ रहीं इनके खिलाफ

ट्रेंडिंग वीडियो