scriptतीन भाइयों ने पीट-पीटकर शिक्षक की ले ली जान, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, FIR दर्ज | Three brothers thrashed the teacher to death, FIR lodged Raigarh crime | Patrika News
रायगढ़

तीन भाइयों ने पीट-पीटकर शिक्षक की ले ली जान, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, FIR दर्ज

Crime News: निर्माणाधीन मकान की दीवार पर पानी डालने के विवाद पर तीन भाइयों ने पड़ोस में रहने वाले एक शिक्षक की मार मार कर जान ले ली।

रायगढ़May 31, 2023 / 03:38 pm

Khyati Parihar

Three brothers killed the teacher by beating, there was a dispute about this matter, FIR registered

शिक्षक की पीट-पीटकर कर ली जान

CG Crime News: रायगढ़/सारंगढ़। निर्माणाधीन मकान की दीवार पर पानी डालने के विवाद पर तीन भाइयों ने पड़ोस में रहने वाले एक शिक्षक की पीट-पीटकर कर जान ले ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। घटना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कोसीर थाना क्षेत्र की है।
कोसीर थाना अंतर्गत कोसीर गोटिया पारा निवासी त्रियोगीनाथ चंद्रा (45 वर्ष) पिता जीवन लाल चंद्रा बस्तर में शिक्षक थे। वे छुट्टी में अपने घर आए थे। उनके पड़ोस में रहने वाले भूपेंद्र चंद्रा मकान बनवा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त मकान में वह (crime news) रोज पानी डालता था। यह पानी त्रियोगीनाथ चंद्रा के घर में पहुंचता था। इस बात को लेकर कई बार शिक्षक त्रियोगीनाथ चंद्रा के द्वारा मना किया गया है कि वे व्यस्थित तरीके से पानी डाले, ताकि यह पानी उनके घर की ओर नहीं आए।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस-भाजपा को लेकर सांसद संदीप पाठक ने कहा- BJP का राष्ट्रवाद हैं फर्जी, कई बड़े चेहरे का खुलासा होगा जल्द

दोनों के बीच शुरू हुआ विवाद

बीते 28 मई की सुबह भूपेंद्र चंद्रा एक बार फिर मकान में पानी डाल रहे थे। इस समय त्रियोगीनाथ दीवार के नीचे ही बैठे थे। इससे वे पूरी तरह भीग गए। इस बात का लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते भूपेंद्र चंद्रा अपनी दोनों भाई विनय चंद्रा एवं केशव प्रसाद चंद्रा के साथ त्रियोगीनाथ के पास पहुंचे और हाथ मुक्के से बेदम पिटाई करने लगे।
इस बीच त्रियोगीनाथ चंद्रा के (crime news) परिजन विकास चंद्रा, रमा चंद्रा, सीमा चंद्रा, उषा चंद्रा बीच बचाव करने पहुंचे। ऐसे में तीनों भाइयों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस घटना से त्रियोगीनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

हिरणों के बचाव के लिए जंगल और सड़क के बीच लगाई थी जाली, फिर भी 3 महीने में 10 की हुई मौत

उपचार के दौरान मकाहार में हुई मौत

इस घटना में घायल शिक्षक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मारपीट में शिक्षक गंभीर रूप घायल हो गए थे। उपचार के (cg crime news) दौरान ही त्रियोगीनाथ चंद्रा की मौत हो गई।

Hindi News / Raigarh / तीन भाइयों ने पीट-पीटकर शिक्षक की ले ली जान, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो