scriptRaigarh News: कर्मचारी ने जलती फर्नेस में कूद कर दी जान, जानें क्या है वजह… | The employee committed suicide by jumping into the burning furnace, know the reason.. | Patrika News
रायगढ़

Raigarh News: कर्मचारी ने जलती फर्नेस में कूद कर दी जान, जानें क्या है वजह…

Raigarh News: रायगढ़ जिले में बीती रात रुपाणाधाम प्लांट में काम कर रहा एक कर्मचारी जलती फर्नेस में कूद कर जान दे दिया है।

रायगढ़Nov 04, 2024 / 11:15 am

Shradha Jaiswal

news
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात रुपाणाधाम प्लांट में काम कर रहा एक कर्मचारी जलती फर्नेस में कूद कर जान दे दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि देर शाम तक इस सबंध में कुछ ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई थी।
Raigarh News: इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सुरेंद्र कुमार चौहान पिता दुर्जन सिंह चौहान (20 वर्ष) पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सराईपाली स्थित रुपाणाधाम स्टील प्लांट में श्रमिक के रूप में काम करता था। साथ ही उसका बड़ा भाई महेंद्र चौहान भी काम करता था। ऐसे में दोनों कंपनी के ही लेबर क्वाटर में रहते थे। इस दौरान शनिवार को रात में दोनो भाई काम करने के लिए प्लांट गए थे, जहां सुरेंद्र कुमार चौहान फर्नेश में काम कर रहा था। इस दौरान रात करीब 1.55 बजे अचानक सुरेंद्र जलते फर्नेश में कूद गया।
यह भी पढ़ें

CG News: रायगढ़ में सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे, 5 घंटे तक किया चक्काजाम… देखें Photos

Raigarh News: पूरे प्लांट में मच गया हडक़ंप

Raigarh News: ऐसे में जब आसपास के लेागों ने देखा तो पूरे प्लांट में हडक़ंप मच गया। साथ ही इसकी सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की, लेकिन वहां काम कर रहे अन्य श्रमिकों से पूछ-ताछ किया गया तो कुछ खास जानकारी नहीं मिली। ऐसे में पुलिस ने मृतक के परिजनों के समक्ष वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया, जिसमे दिखा कि सुरेंद्र मोबाइल पर बात कर रहा था, और अचानक कूद गया है, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है।
वहीं पुलिस की मानें तो पूछ-ताछ में यह बात सामने आई है कि सुरेंद्र रात में किसी से बात कर रहा था, इस दौरान किसी और का फोन आने लगा, जिससे वेटिंग आने पर उसका फोन काटकर दोबारा फोन किया तो उस समय कुछ तनाव हुआ होगा, जिसके बाद उसने खुदकुशी किया है। हालांकि यह बात अब जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा। ऐसे में पुलिस फिलहाल अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है।

अलग-अलग बिंदुओं पर चल रही जांच

इस संबंध में पूंजीपथरा पुलिस का कहना है कि घटना होने के बाद फर्नेस को बंद कराया गया है, लेकिन इसको ठंडा होने में करीब 72 घंटा का समय लग जाएगा। ऐसे में उस क्षेत्र को सील किया गया है। ताकि फर्नेस ठंडा होने के बाद जांच की जा सके। साथ ही पुलिस का कहना है कि अब मृतक के कॉल डिटेल की भी जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि अंतिम बार किससे बात किया है। हालांकि उसके साथ काम कर रहे अन्य श्रमिकों की माने तो प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है।

Hindi News / Raigarh / Raigarh News: कर्मचारी ने जलती फर्नेस में कूद कर दी जान, जानें क्या है वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो