ऐसे में पुलिस टीम ग्राम राजगांव लैलूंगा पहुंची। पुलिस टीम बाइक बेचने वाले मोती प्रधान की पतासाजी की। उसके भाई डमरू प्रधान के साथ रायगढ़ के चंद्रनगर में किराया मकान लेकर रहने की जानकारी मिली। कोतवाली पुलिस ने मोती प्रधान और उसके भाई डमरू प्रधान के संबंध में जानकारी लेने पर दोनों के बाइक चोरी में सक्रिय होने की जानकारी मिली। ऐसे में कोतवाली पुलिस की टीम चन्द्रनगर में दी। जहां डमरू प्रधान और उसका दोस्त आदित्य बरेठ मिले। वहीं मोती प्रधान फरार था। दोनों को हिरासत में पूछताछ की गई।
गांव में छिपा कर रखे थे चोरी की बाइक पूछताछ से यह खुलासा हुआ कि पिछले तीन-चार माह में रायगढ़ के इतवारी बाजार, संजय कंपलेक्स ओवर ब्रिज के पास, जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई रोड़, पुसौर और पूंजीपथरा के गेरवानी से कुल 14 बाइकें चोरी कर अपने गांव राजगांव, लैलूंगा में छिपा कर रखे हैं। उनमें से एक बाइक को जमरगा के हलित राम राठिया को बेचे थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशांदेही पर ग्राम राजगांव से 14 चोरी की बाइक बरामद की।