READ MORE :
किसी का सिर तो किसी का हाथ धड़ से हो गया अलग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि लोहे के पोल को पकडऩे वाला राजा राठौर का सिर जल कर धड़ से अलग हो गया। वहीं एक अन्य मृतक का हाथ कलाई से अलग होकर पोल पर ही लटका हुआ था। जिसे देख वहां मौजूद लोगों के रूह कांप गए। हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
READ MORE :
मजदूरों को दिया बिजली का काम
ज्ञात हो कि तीनों मृतक वहां मजदूरी का काम करते थे, लेकिन उन्हें कंपनी प्रबंधन द्वारा विद्युत पोल उखाड़ कर मर्करी बदलने का काम दे दिया गया। चूंकि वे मजदूर थे इलेक्ट्रिशियन नहीं, ऐसे में उन्हें जरा भी अंजादा नहीं था कि इस प्रकार पोल को उखाडऩे से वह ११ हजार केवी के विद्युत तार से टच हो जाएगा। जिससे उनकी मौत हो जाएगी। वहीं जब उन्हें मर्करी बदलने का काम दिया गया तो उनके पास न तो दस्ताना था और न ही सुरक्षा के कोई अन्य सामग्री थे। ऐसे में पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि किसने मजदूरों को बिजली का काम दिया था। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
परिवार में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों को काफी सदमा पहुंचा है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार दोपहर तीन बजे तक एक ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे थे और वहां भी रो-रो कर मृतक की मां बुरा हाल था। जिसे पुलिस द्वारा ढांढस बंधाया जा रहा था।