अवैध खनन का मामले में धरमजीत सिंह ने दी इस्तीफा देने की चेतावनी, जवाब सुनकर मंत्री ने सदन में किया बड़ा ऐलान
मौजूदा समय में सारंगढ़ बस स्टैंड में पीने के पानी नहीं होने पर यात्रियों को आसपास के दुकानों से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। वहां शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। इससे भी परेशानी हो रही है। बस स्टैंड में नाम के लिए एक यात्री प्रतिक्षालय बनाया गया है। इस प्रतिक्षालय में तो व्यवस्थित रूप से यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था तक नहीं है। वहीं इसका फर्स भी उधड़ा हुआ है। बारिश के दिनों में यात्री प्रतिक्षालय के शेड से पानी भी टपकता है। टीन शेड होने की वजह से गर्मी के दिनों में भी काफी परेशानी होती है।
Weather Update : गर्मी से पहले धुआंधार बारिश मचाएगी तबाही ! मौसम विभाग ने इन जिलों को किया ALERT, 24 घंटे में दिखेगा असर
शुुुरुआत के समय से यात्री प्रतिक्षालय के नाम पर एक छोटा का शेड बनाया गया है, जो अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। इसमें मरम्मत की आवश्यकता है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाना चाहिए। -राजू साहू, स्थानीय निवासी
उक्त बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के लिए प्रस्ताव बना कर राज्य सरकार के पास भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद व्यवस्थित किया जाएगा। -जानकी काटजू, महापौर