scriptबस स्टैंड बना समस्या का विषय… नहीं है पीने के पानी और शौच की व्यवस्था, यात्री परेशान | No necessary facilities for passengers in bus stand | Patrika News
रायगढ़

बस स्टैंड बना समस्या का विषय… नहीं है पीने के पानी और शौच की व्यवस्था, यात्री परेशान

Bus Stand: मौजूदा समय में सारंगढ़ बस स्टैंड में पीने के पानी नहीं होने पर यात्रियों को आसपास के दुकानों से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। वहां शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। इससे भी परेशानी हो रही है। बस स्टैंड में नाम के लिए एक यात्री प्रतिक्षालय बनाया गया है।

रायगढ़Feb 20, 2024 / 01:41 pm

Shrishti Singh

raigarh_1.jpg
Chhattisgarh News: करीब 10 साल पहले शहर के अंदर से सारंगढ़ बस स्टैंड को हटाते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट किया गया था। शुरुआत के समय में पीने के पानी सहित अन्य सुविधाएं दी गई थी। हालांकि यह पर्याप्त नहीं थी। इस समय यह कहा गया था कि समय के साथ-साथ बस स्टैंड में यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाई जाएगी, लेकिन समय गुजरता गया और बस स्टैंड को शिफ्ट हुए 10 साल से अधिक समय बीत गया, लेकिन यहां सुविधाओं को बढ़ाना तो दूर जो सुविधाएं थी वह भी धीरे-धीरे करते हुए यहां से घटती गई।
यह भी पढ़ें

अवैध खनन का मामले में धरमजीत सिंह ने दी इस्तीफा देने की चेतावनी, जवाब सुनकर मंत्री ने सदन में किया बड़ा ऐलान



मौजूदा समय में सारंगढ़ बस स्टैंड में पीने के पानी नहीं होने पर यात्रियों को आसपास के दुकानों से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। वहां शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। इससे भी परेशानी हो रही है। बस स्टैंड में नाम के लिए एक यात्री प्रतिक्षालय बनाया गया है। इस प्रतिक्षालय में तो व्यवस्थित रूप से यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था तक नहीं है। वहीं इसका फर्स भी उधड़ा हुआ है। बारिश के दिनों में यात्री प्रतिक्षालय के शेड से पानी भी टपकता है। टीन शेड होने की वजह से गर्मी के दिनों में भी काफी परेशानी होती है।
सिर्फ मिलता है आश्वासन

इस समस्या को दूर करने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से कई की गई। हालांकि जब भी लोग समस्या को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के पास पहुंचते हैं तो उन्हें समस्या दूर करने का आश्वासन देते हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए न तो जनप्रतिनिधि गंभीर हो रहे हैं और ना अधिकारी पहल कर रहे हैं। इससे समस्या जस की तस बनी हुई है।
गर्मी में और बढ़ेगी परेशानी

यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इसकी वजह से यात्रियों को तो परेशानी होती है। वहीं यहां छोटे-छोटे व्यवसायी हैं जो दुकान संचालित करते हैं। उन्हें भी अव्यवस्था को लेकर परेशानी होती है। गर्मी में पानी नहीं होने पर काफी परेशानी होती है। वहीं हर समय यहां धुल का गुबार उड़ता रहता है। गर्मी आने पर यह समस्या और बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : गर्मी से पहले धुआंधार बारिश मचाएगी तबाही ! मौसम विभाग ने इन जिलों को किया ALERT, 24 घंटे में दिखेगा असर



शुुुरुआत के समय से यात्री प्रतिक्षालय के नाम पर एक छोटा का शेड बनाया गया है, जो अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। इसमें मरम्मत की आवश्यकता है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाना चाहिए। -राजू साहू, स्थानीय निवासी
उक्त बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के लिए प्रस्ताव बना कर राज्य सरकार के पास भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद व्यवस्थित किया जाएगा। -जानकी काटजू, महापौर

Hindi News / Raigarh / बस स्टैंड बना समस्या का विषय… नहीं है पीने के पानी और शौच की व्यवस्था, यात्री परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो