नहीं मिला काम : पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है, आरोपियों के द्वारा न तो मुझे किसी प्रकार का काम दिलाया गया और न ही मेरी राशि वापस की जा रही है। सूरजपुर पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद महामंत्री प्रदेश कांग्रेस वासुदेव यादव व श्रीनिवासन अय्यर के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
15 प्रतिशत होगा खर्च
शिकायत में प्रार्थी हितेश ने बताया है, उसे स्टील फर्नीचर सप्लाई, स्कूलों में एवं फॉरेस्ट में फेंसिंग एवं स्टील चेन लिंक जाली का काम करीब 2 करोड़ का काम दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके लिए वासुदेव यादव के पार्टनर श्रीनिवासन ने 15% का खर्च आने की बात कही। उसने कहा, टोकन कटवाने के लिए 15 लाख तत्काल व बाकी पैसा वर्कऑर्डर के समय देने की बात हुई।
मामले में कांग्रेस महामंत्री का नाम आया है, वासुदेव यादव और श्रीनिवासन अय्यर के खिलाफ ठगी की शिकायत मिली थी। प्राथमिक जांच के बाद दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
प्रकाश राठौर, टीआई सूरजपुर
मैं दोनों को नहीं जानता हूं, इस मामले में मेरी कोई संलिप्तता नहीं है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। ये राजनीतिक चाल है।
वासुदेव यादव, महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस