scriptबेलपहाड़ से हिमगिर तक चौथी रेल लाईन का काम हुआ पूरा | Fourth rail line work completed from Belpahar to Himgir | Patrika News
रायगढ़

बेलपहाड़ से हिमगिर तक चौथी रेल लाईन का काम हुआ पूरा

रेलवे अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रायगढ़Sep 02, 2022 / 09:01 pm

CHITRANJAN PRASAD

raigarh

बेलपहाड़ से हिमगिर तक चौथी रेल लाईन का काम हुआ पूरा

रायगढ़. ट्रेनेां के गतिशील परिचालन के लिए मंडल में नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरी लाइन एवं चौथी लाइन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच 206 किमी विद्युतीकृत चौथी लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, जो चरणबद्ध तरीके से पूरा हो रहा है। इसके तहत बेलपहाड़-हिमगिर स्टेशनों के बीच 13.30 किमी विद्युतीकृत नई चौथी लाइन का कार्य पूरा करते हुए इंटरलाकिंग सहित सम्पूर्ण कार्य होने पर शुक्रवार को एसई सर्कल के आयुक्त एवं रेलवे सेफ्टी अधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया, जिससे बताया जा रहा है कि उनके रिपोर्ट सौंपते ही चौथी लाईन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
गौरतलब हो कि शुक्रवार को बेलपहाड़-हिमगिर रेल लाइन का निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयुक्त, रेलवे सेफ्टी ए.एम. चौधरी, निरीक्षण दल के साथ विशेष गाडी से बेलपहाड़ स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद उन्होने स्टेशन तथा यार्ड का निरीक्षण किए और अधिकारियों से चर्चा के बाद उन्होंने चौथी नईलाइन का बेलपहाड़ से हिमगिर तक मोटर ट्राली में बैठकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हिमगिर स्टेशन यार्ड का भी निरीक्षण करते हुऐ इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, कर्व, ओएचई लाइन सिग्नलिंग उपकरण, ब्रिज के साथ ही साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहनता से देखा फिर अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इसके पश्चात हिमगिर स्टेशन से बेलपहाड़ स्टेशन तक स्पीड ट्रायल किया गया। आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस तीसरी लाइन पर निर्बाध रूप से सवारी एवं मालगाडियों का परिचालन प्रारम्भ हो जाएगा।
निरीक्षण के दौरान ये रहे माजूद
तीसरी एवं चौथी रेल लाईन के निरीक्षण के दौरान आयुक्त एवं रेलवे सेफ्टी के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल व मुख्यालय के संबंधित विभागों के करीब आधा दर्जन अधिकारी मौजूद थे। ऐसे में बताया जा रहा है कि सभी अधिकरियों के रिपोर्ट आने के बाद तीसरी लाइन पर ट्रेनों के परिचालन के लिए अनुमति दी जाएगी।
ट्रेनों की बढ़ जाएगी गति
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों की मानें तो बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी एवं चौथी रेल लाईन का काम चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। ऐसे में जहां-जहां काम पूरा हो रहा है उसे चालू किया जा रहा है। ऐसे में अगर इसका पूरा हो जाता है तो यात्री सहित मालगाडिय़ों के परिचालन में तेजी आएगी, साथ ही ट्रेनों का स्पीड भी बढ़ जाएगा, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा।

Hindi News / Raigarh / बेलपहाड़ से हिमगिर तक चौथी रेल लाईन का काम हुआ पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो