Crime News : इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गढ़उमरिया निवासी मनीष पंडा 36 साल शिवम् मोटर्स में काम करता था। बीते शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे काम समाप्त कर आफिस से निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। निर्धारित समय तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को किसी प्रकार से अनहोनी की आशंका सताने लगी। ऐसे में वे मामले की सूचना पुलिस को देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से भी पतासाजी शुरू की, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली।
CG Crime News : शनिवार को एक युवक की लाश एनएच 49 के अमलीभौना के पास संदिग्ध अवस्था में मिली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद लाश की शिनाख्ती लापता मनीष पंडा के रूप में की गई। (raigarh news) मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
Crime News : वहीं परिजनों की ओर से इसमें हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। जूटमिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव का कहना है कि शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है। (cg hindi news) पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।