उल्लेखनीय है कि कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम जोरापाली निवासी कबड्डी खिलाड़ी मुकेश पटेल पिता रामसाय पटेल (20 वर्ष) के पैर में दर्द होने पर उसके परिजनों ने विगत 29 फरवरी को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान दो मार्च को मौत हो गई। जिससे परिजनों का आरोप है कि इतना बड़ा अस्पताल तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन यहां सुविधा कुछ भी नहीं है।
मंगलवार को मृतक के परिजन गांव के दर्जनों लोगों के साथ मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच कर गेट के सामने धरना पर बैठ गए थे, और अस्पताल की व्यवस्था सुधारो या अस्पताल बंद करों का नारा लगाना शुरू कर दिया था। वहीं प्रदर्शनकर लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में जांच के लिए तरह-तरह की मशीनें तो लगाई गई है, लेकिन उसको चलाने वाला कोई नहीं है, जिसके चलते मरीज के परिजनेां को बाहर से जांच कराना पड़ता है। प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन की ओर से उन्हें समझाइश दी गई इसके बाद मामला शांत हुआ और वे लौट गए।