scriptElephant Deaths News: तीन हाथियों की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप, सामने आई ये बड़ी वजह… | Elephant Deaths News: 3 elephants died due to electric shock | Patrika News
रायगढ़

Elephant Deaths News: तीन हाथियों की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप, सामने आई ये बड़ी वजह…

Elephant Deaths News: करंट की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत हो गई। जिसमें मृतक हाथियों में एक शावक भी शामिल था।

रायगढ़Oct 26, 2024 / 12:59 pm

Laxmi Vishwakarma

Elephant Deaths News
Elephant Deaths News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी मुताबिक बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र घरघोड़ा के चुहकीमार जंगल में 11 केवी लाइन का तार टूट गया।

Elephant Deaths News: तीन हाथियों की मौत से मचा हड़कंप

करंट की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी, युवा हाथी और एक बच्चा हाथी की मौत हो गई। वन विभाग मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन मंडल में घूम रहे लगभग डेढ़ सौ हाथी

उधर, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया के गांव के पास हाथियों का एक बड़ा दल पहुंच गया है। रायगढ़ वन मंडल में फसलों को हाथियों का यह दल लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। रात होते ही किसानों के खेतों तक पहुंचकर हाथियों का दल खेतों में खड़ी फसलों को रौंद रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Elephant Terror: 2 हाथियों के बीच चल रही थी भयंकर लड़ाई, दोनों बिजली पोल से टकराए… एक के सिर पर गिरा तार, करंट से मौत

गांव-गांव में मुनादी करा रहा वन विभाग

घरघोड़ा रेंज के किसान हाथियों से ज्यादा परेशान हैं। वहीं 78 हाथियों का दल रायगढ़ वन मंडल में विचरण कर रहा है। 80 हाथियों का दल धरमजयगढ़ वन मंडल में विचरण कर रहा है। हालांकि हाथियों से बचाव के लिए वन विभाग गांव-गांव में मुनादी करा रहा है।
दरअसल, जिले में हाथियों की संख्या 158 तक पहुंच चुकी है। रायगढ़ वन मंडल में यह संख्या बढ़कर 78 तक हो चुकी है। वहीं, धरमजयगढ़ वन मंडल में 80 हाथियों की मौजूदगी है। (Elephant Deaths News) ऐसे में रात होते ही हाथी जंगल से निकलकर किसानों के खेतो तक पहुंच रहे हैं।

26 किसानों की फसल को रौंद डाला

बता दें कि हाथियों के दल से गांव वालों का भी बुरा हाल है। गुरुवार रात भी हाथियों के अलग-अलग दल ने 26 किसानों की फसल को रौंद डाला। रात के समय चिंघाड़ते हुए हाथी जब गांव के करीब पहुंचते हैं, तो ग्रामीण हल्ला करना शुरू कर देते हैं। इससे हाथी बस्ती के भीतर तो नहीं पहुंच रहे लेकिन खेतों में उतरकर जमकर नुकसान कर रहे हैं। हाथियों ने कया गांव में फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचाया।

Hindi News / Raigarh / Elephant Deaths News: तीन हाथियों की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप, सामने आई ये बड़ी वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो