scriptभगवान शंकर के बाद अब हनुमान जी को निगम ने जारी किया वाटर टैक्स चुकाने का नोटिस | Corporation issued notice to Hanuman ji for water tax after Lord Shiva | Patrika News
रायगढ़

भगवान शंकर के बाद अब हनुमान जी को निगम ने जारी किया वाटर टैक्स चुकाने का नोटिस

सबसे बड़ी बात ये है कि, रायगढ़ में अधिकारियों द्वारा की गई ये कोई पहली गलती नहीं है। इससे पहले SDM कार्यालय रायगढ़ ने भगवान भोले शंकर को उनके मंदिर से बेदखली का नोटिस भेज दिया था।

रायगढ़Oct 19, 2022 / 06:46 pm

CG Desk

shankar.jpg

कुछ ही दिनों पहले शिवजी को नोटिस भेजने वाला नगर निगम फिर से चर्चे में आया है। इस बार निगम के जिम्मेदारों ने संकट मोचन महाबली हनुमान जी को नोटिस जारी किया है। हनुमान जी के नाम पर 400 रुपए वाटर टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है। इस अजीबोगरीब नोटिस में उनका जेंडर परिवर्तन कर श्रीमती बजरंग बली लिखा है। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम का है जिसपर बीजेपी ने निगम पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है।

hanuman_ji.jpg

 

भगवान शिव को भी भेज चुके हैं नोटिस
इसी साल मार्च के महीने में नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर ने मंदिर के पुजारी या प्रबंधन के बजाय सीधे मंदिर को ही नोटिस भेज दिया था। अधिकारी ने भगवान को आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया था, और नहीं पेश होने पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाने की बात कही थी। जिसके काफी हंगामे के होने पर प्रशासन ने अपनी गलती मानकर सुधार किया था। दरअसल रायगढ़ में अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसी मामले में रायगढ़ तहसील कोर्ट ने सीमांकन दल गठित कर जांच कराई थी।

shiva.jpg

 

पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि, शहर के कई हिस्सों में अमृत मिशन की पाइप लाइन में गड़बड़ी है। कई हिस्सों में पानी नहीं पहुंच रहा है। आए दिन निगम के कर्मचारियों का लोगों से विवाद हो रहा है। ऐसे में निगम अपनी कमियों को दूर करने के बजाय बिल बांटने में ही फोकस कर रहा है। दरअसल फरवरी और मार्च माह का वाटर बिल एक साथ वसूल किया जा रहा है। यह सब विवाद का विषय तब बन गया जब नोटिस भेजने की हड़बड़ी में उन्होंने टिकरापारा में भगवान हनुमान के नाम से नोटिस जारी कर दिया। ये नोटिस मंदिर प्रशासन के किसी व्यक्ति के नाम से जारी किया जाना था, लेकिन निगम के अफसरों और कर्मचारियों ने भगवान हनुमान को ही अपना हितग्राही बनाकर नोटिस दे दिया। इतना ही नहीं बजरंग बली के नाम के सामने श्रीमती लिखा हुआ है, जिससे अब भक्तों में काफी आक्रोश है। भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने इस मामले में प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस हिंदू देवी-देवताओं की अपमान कर रही है। वे अपनी इस मानसिकता से बाज आएं, नहीं तो हिंदुओं का विरोध झेलने के लिए तैयार रहें।

Hindi News / Raigarh / भगवान शंकर के बाद अब हनुमान जी को निगम ने जारी किया वाटर टैक्स चुकाने का नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो