CG Accident News: तेज रफ्तार बस सवार महिला की मौत
CG Accident News: तेज
रफ्तार में चल रही उक्त बस के सामने पूंजीपथरा के सामारूमा के समीप एक धान लोड ट्रक आ गई। ट्रक से भिडंत होने से बचने के लिए बस के चालक ने एकाएक ब्रेक मार दिया। जिसके झटके से सामने सीट पर बैठी उक्त महिला बस के सामने सीसा को तोड़ते हुए बाहर जा गिरी और बस के पहियों तले दब गई। इससे महिला को गंभीर चोट आई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से बस का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वहीं इस घटना में बस में सवार अन्य सवारियों को भी झटके कारण चोटें आई है। पूंजीपथरा
पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और मृतिका के परिजनों को सूचना के बाद पीएम कराया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के आरोपी चालक की पतासाजी की जा रही है जल्द ही संबंधित आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।