इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोडा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कया में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया पुराने पुल का एक हिस्सा
बारिश की वजह से बह गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल घरघोड़ा से कया बस्ती की तरफ जाने वाला पुल था। यह पुल सिसरिंगा, कमतरा, तमतरा, सहसपुर सहित एक दर्जन से भी अधिक गांव को घरघोड़ा से जोड़ता था।
CG Rainfall: बताया जा रहा है कि पुल के बह जाने से गांव का संपर्क घरघोड़ा से टूट गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि रात में फुटहामुडा की तरफ से आने वाला मर्दननाला पूरी तरह उफान पर था। शुक्रवार की रात भर पुल के उपर से पानी बह रहा था। इस वजह से सुबह होते तक पानी के तेज बहाव ने रईघाट पुल के एक हिस्से के मिट्टी अपने साथ बहा कर ले गया। इससे अधिकांश बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गए।
CG News: हाथी प्रभावित है इलाका
गांव के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कया क्षेत्र में वर्तमान समय में 29
हाथियों का दल जंगलों में विचरण कर रहा है। बटुराकछार एक एक हिस्सा भी हाथी प्रभावित क्षेत्र में आता है। कया बस्ती के पास पुल का एक हिस्सा पानी में बह जाने से अब लोगों को बटुराकछार वाले इसी रास्ते का उपयोग करना पड़ रहा है। ऐसे में इस मार्ग में आना जाना करने में हाथियों का डर बना हुआ है।