scriptCG News: रोज-रोज हो रही थी प रेशानी.. नहीं सुनी बात तो बच्चों ने सीधे हाईवे पर लगा दिया स्कूल, मची खलबली | CG News: School children protested against bad road | Patrika News
रायगढ़

CG News: रोज-रोज हो रही थी प रेशानी.. नहीं सुनी बात तो बच्चों ने सीधे हाईवे पर लगा दिया स्कूल, मची खलबली

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में 70 से अधिक स्कूली बच्चों ने रोड की मांग को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया।

रायगढ़Aug 28, 2024 / 05:36 pm

Khyati Parihar

CG News
CG News: रायगढ़ खरसिया से छाल होते हुए धरमजयगढ़ मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर अवस्था में है। हालात यह है कि बारिश होने पर यह मार्ग कीचड़ से लथपथ हो जाता है। ऐसे में इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोग तो परेशान हो रहे हैं। वहीं स्कूली विद्यार्थियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे खेदापाली चौक के पास खेदापाली, नावापारा कॉन्वेट स्कूल व नवापारा हाई व मीडिल स्कूल के विद्यार्थियों ने सड़क पर खड़े होकर चक्काजाम कर दिया।
खरसिया से धरमजयगढ़ जाने वाली यह प्रमुख मार्ग है। ऐसे में उक्त मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। मामले की जानकारी मिलते ही छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस और छाल तहसीलदार अनुराधा पटेल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने आनन-फानन में तत्कालिक रूप से उक्त जर्जर मार्ग (CG News) पर क्रस डलवा कर जेसीबी से मार्ग को चलने लायक बनवाया। तब जाकर चक्काजमा खत्म हुआ।
चक्काजाम के दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
चक्काजाम के दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
यह भी पढ़ें

Hindenburg Report: कांग्रेस का हल्लाबोल! बैरिकेड्स तोड़कर ED दफ्तर का घेराव करने पहुंचे भूपेश, जांच एजेंसियों को दी सख्त चेतावनी

CG News: सड़क पर गिर रहे लोग

ग्रामीणों ने बताया कि, इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिस कारण बाइक और कार चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग कीचड़ और मिट्टी के कारण गिर रहे हैं। आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं हो रही है।
तहसीलदार मौके पर पहुंचकर बच्चों को समझाती हुई।
तहसीलदार मौके पर पहुंचकर बच्चों को समझाती हुई।

CG News: एक बार हुआ था मरम्मत

क्षेत्रवासियों ने बताया कि, साल 2004 में एक बार इस सड़क की मरम्मत की गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे सड़क खराब होने लगी। तब से लेकर अब तक किसी ने इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया। हालांकि क्षेत्रवासी कई बार सड़क सुधार की मांग कर चुके हैं।
चक्काजाम के दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
चक्काजाम के दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. भारत बंद का सरगुजा में रहा मिला-जुला असर, एसटी-एससी वर्ग ने किया चक्काजाम

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर लागू किए जाने के निर्णय के विरोध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं…हिम्मत है तो कांग्रेस-भाजपा नेताओं का नार्को टेस्ट कराएं

बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है। राजधानी रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने CBI जांच की मांग की है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Raigarh / CG News: रोज-रोज हो रही थी प रेशानी.. नहीं सुनी बात तो बच्चों ने सीधे हाईवे पर लगा दिया स्कूल, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो