CG News: मामले की जांच में जुटी पुलिस
CG News: बता दें कि बीते गुरुवार को भी क्रेन ऑपरेटर ड्यूटी पर था। बताया जा रहा गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे वे लोहे का सामान क्रेन से ऊपर चढ़ा रहा था। इस दौरान क्रेन का पट्टा अचानक टूट गया। इससे लोहे का सामान गुरफान अली के ऊपर गिर गया। वहीं पास ही क्रेन का हेल्फर था। गनीमत रही कि हेल्फर को कुछ नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि उक्त सामान करीब 3 क्विंटल वजनी था। ऐसे में मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आसपास में कार्यरत अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना
कंपनी प्रबंधन को दी।
बना अफरा तफरी का माहौल
वहीं उक्त क्रेन आपरेटर को आनन-फानन में वहां से निकाल कर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्रारंभिक जांच के बाद ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में उसका पीएम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि क्रेन आपरेटर की मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजनों के आने के बाद शुक्रवार को उसका पीएम कराया गया। पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस
हादसे की जांच के लिए औद्योगिक सुरक्षा विभाग की टीम शनिवार को जांच के लिए मौके पहुंचेगी।बताया जा रहा है कि एनआर कंपनी में उक्त क्रेन सतनाम सिंह के नाम पर किराए पर चल रहा था। इसे आपरेट मृतक गुरफान सिंह करता था।