scriptCG Crime News: धर्मांतरण पर बवाल! मीटिंग कर दे रहे थे प्रलोभन, पड़ोसी महिला ने विरोध किया तो… जानें पूरा मामला | CG Crime News: 1 youth arrested for religious conversion | Patrika News
रायगढ़

CG Crime News: धर्मांतरण पर बवाल! मीटिंग कर दे रहे थे प्रलोभन, पड़ोसी महिला ने विरोध किया तो… जानें पूरा मामला

Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक घर में धार्मिक सभा आयोजित कर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। पड़ोस की एक महिला को इसकी जानकारी लग गई फिर…

रायगढ़Oct 16, 2024 / 12:36 pm

Khyati Parihar

CG Crime News
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक घर में धार्मिक सभा आयोजित कर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। पड़ोस की एक महिला को इसकी जानकारी लग गई। जब उसने विरोध किया तो युवकों ने गाली-गलौज कर बदसलूकी की। वहां बाकी लोगों के पहुंचने पर इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में एक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे दरोगा पारा निवासी स्नेहा तिवारी को पता चला कि, पड़ोस में रहने वाली माधुरी के घर में धार्मिक मीटिंग चल रही है। एक धर्म विशेष को अपनाने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है। ऐसे में उक्त महिला के घर के बाहर दर्जन भर से अधिक लोग पहुंचे और जिस महिला के घर में यह मिटिंग चल रही थी उस महिला को बाहर बुलाया गया। चूंकि महिला के पड़ोसी ही उसे बुला रहे तो वह बाहर आई।
CG Crime News
इस समय महिला के घर से कमलेश देवांगन, गुंजन यादव, जलमती यादव, वेदमती यादव, माधुरी, अनिता सहित अन्य लोग भी बाहर गए। इस बीच महिलाओं व पड़ोसी के बीच विवाद की स्थिति बन गई। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। विवाद बढ़ता देख मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। इसमें कमलेश देवांगन ने धर्म परिर्वतन के लिए प्रेरित करना स्वीकार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि मामले में कमलेश देवांगन के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे रिमांड में जेेल दाखिल करा दिया है।
यह भी पढ़ें

रिश्वतखोरी का पर्दाफाश! ACB ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते CMO को दबोचा , इस एवज में मांगे थे पैसे

आरोपी के पास से मोबाइल, डायरी और बैग जब्त

पूछताछ में कमलेश देवांगन ने कोतरा रोड सोनिया नगर पटाखा गोदाम के पास रहना बताया और उसने धर्म परिर्वतन के लिए प्रेरित करना कबूल किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल, डायरी जिसमें ईसाई धर्म का लिखा हुआ और एक बैग जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 183 बीएनएसएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Raigarh / CG Crime News: धर्मांतरण पर बवाल! मीटिंग कर दे रहे थे प्रलोभन, पड़ोसी महिला ने विरोध किया तो… जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो