scriptबड़ी खबर.. रद्द हुई ये भर्ती प्रक्रिया, कलेक्टर ने लगाई फटकार, जानें पूरा मामला | Big news: This recruitment process was cancelled, know whole matter | Patrika News
रायगढ़

बड़ी खबर.. रद्द हुई ये भर्ती प्रक्रिया, कलेक्टर ने लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

Raigarh news: अन्य जिलों की तरह यहां भी कुछ रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन उच्च अधिकारियों के आदेश पर निरस्त कर दिया गया है।

रायगढ़May 27, 2023 / 04:53 pm

Khyati Parihar

Big news .. this recruitment process was cancelled, the collector reprimanded, know the whole matter

file photo

Chhattisgarh news: रायगढ़। विवादों से घिरे आदिवासी विकास विभाग में एक और नया कारनामा सामने आया है। बिना आरक्षण रोस्टर का पालन किए सहायक आयुक्त ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाना शुरू कर दिया था, जिसको कलेक्टर के निर्देश पर निरस्त किया गया और भर्ती के लिए एक कमेटी बनाई गई है।
आदिवासी विकास विभाग के नृत्य नए कारनामे सामने आ रहे हैं, दो अलग-अलग मामलों में जांच चल रहा है वहीं कुछ दिनों पूर्व सहायक आयुक्त अविनाश मिश्रा ने फिर से चतुर्थ वर्ग कर्मचारी भृत्य, चालक व अन्य के करीब 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाना शुरू किया था। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन जारी होने के बाद कई तरह के सवाल फिर उठने लगे इस बात की भनक लगने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा, एडीएम संतन देवी जांगड़े व अन्य अधिकारियों की टीम गठित कर कमेटी द्वारा परीक्षण के बाद भर्ती करने का निर्देश दिया। जिसके आधार पर पूर्व जारी किए गए विज्ञापन को निरस्त करते हुए विभाग में आवेदन लेना बंद कर दिया गया और नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षण रोस्टर का पालन करने पर पूर्व के विज्ञापन में कुछ फेरबदल करते हुए अनुमोदन किया गया है।
यह भी पढ़ें

पीएचई में नौकरी लगाने के नाम पर युवती से की लाखों रुपए की ठगी, केस दर्ज

इस भर्ती प्रक्रिया पर भी सभी की है नजर

चूंकि पूर्व में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी भर्ती में अपात्रों को बिना दस्तावेज सत्यापन के भर्ती करने व उनका नियमों के विपरित नियमितीकरण करने का आरोप लगा है। उक्त मामले में राजधानी रायपुर से अपर संचालक जांच कर रहे हैं। वहीं एकलव्य विद्यालय में (raigarh news) भी अतिथि शिक्षकों के रिन्युवल के नाम पर गड़बड़ी के आरोप में जांच चल रहा है इसलिए अब इस भर्ती प्रक्रिया पर भी सभी नजरें टिकी हुई है।
यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड निकली बेवफा… मैसेज लिखकर पुलिस को दी ये जानकारी, फिर हुआ इस कांड का खुलासा

अन्य जिलों की तरह यहां भी कुछ रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन उच्च अधिकारियों के आदेश पर निरस्त कर दिया गया है। आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए नई प्रक्रिया की जा रही है जिसमें कमेटी का अनुमोदन के बाद प्रक्रिया शुरू होगी।
– अविनाश श्रीवास, सहायक आयुक्त, अजाक विभाग

आदिवासी विकास विभाग में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी की भर्ती होनी है पूर्व में जारी विज्ञापन की जानकारी नही है। आरक्षण रोस्टर व अन्य नियमों का (raigarh news) पालन करने के बाद कमेटी के अनुमोदन पर रिक्तियां निकालेंगे।

Hindi News / Raigarh / बड़ी खबर.. रद्द हुई ये भर्ती प्रक्रिया, कलेक्टर ने लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो