CG Accident News: साथी युवक की हालत गंभीर
बीते गुरुवार की दोपहर में कटंगतराई निवासी प्रीतम केरकेट्टा के साथ केटीएम बाइक क्रमांक सीजी-13 बीए 2726 में मोनिका व प्रीतम घुमने निकले। वे दोनों जब लैलूंगा थाना क्षेत्र के सलखिया के पास पहुंचे थे तो उसकी बाइक की गति अत्यधिक तेज थी। वहीं यह तेज रफ़्तार मुख्य
सड़क किनारे लगे सूचना बोर्ड से टकरा गई। इससे दोनों बाइक से छिटकर दूर जा गिरे। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने देखा तो दोनों को उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया।
इस बीच मोनिका की मां अंजेला लकड़ा ने अपनी बेटी के मोबाइल पर फोन की तो कोई अन्य व्यक्ति फोन उठाया और बताया कि उसकी बेटी सड़क हादसा में घायल हो गई है। वहीं उसे उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे उसकी मां जब
अस्पताल पहुंची तो मोनिका अचेत पड़ी थी। कुछ देर इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
परिजनों का आरोप
इस संबंध में मृतका की मां अंजेला लकड़ा ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि घटना तिथि की सुबह से ही काम करने के लिए निकल गई थी। इस दौरान उसकी बेटी घर में अकेली थी। इससे कटंगतराई ऊपरपारा निवासी प्रीतम केरकेट्टा उसे केटीएम बाइक में घुमाने के बहाने लेकर निकला था। साथ ही बाइक को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाने से हुआ हादसा।