scriptCG Accident News: बाइक सूचना बोर्ड से टकराई, छात्रा की मौत, साथी युवक की हालत गंभीर | CG Accident News: Bike collides with information board, student dies | Patrika News
रायगढ़

CG Accident News: बाइक सूचना बोर्ड से टकराई, छात्रा की मौत, साथी युवक की हालत गंभीर

CG Accident News: रायगढ़ जिले में एक युवती अपने दोस्त के साथ केटीएम बाइक में घुमने निकली थी। बाइक की गति अत्यधिक तेज होने के कारण सड़क किनारे लगे सूचना बोर्ड से टकरा गई।

रायगढ़Dec 28, 2024 / 02:20 pm

Shradha Jaiswal

Fatehpur Accident

Fatehpur Accident

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवती अपने दोस्त के साथ केटीएम बाइक में घुमने निकली थी। बाइक की गति अत्यधिक तेज होने के कारण सड़क किनारे लगे सूचना बोर्ड से टकरा गई। इससे युवती को गंभीर चोट लगने से मौत हो गई तो वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिडरापारा निवासी मोनिका लकड़ा पिता स्व. रोशन लकड़ा (18 वर्ष) बीएससी की छात्रा थी।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

CG Accident News: साथी युवक की हालत गंभीर

बीते गुरुवार की दोपहर में कटंगतराई निवासी प्रीतम केरकेट्टा के साथ केटीएम बाइक क्रमांक सीजी-13 बीए 2726 में मोनिका व प्रीतम घुमने निकले। वे दोनों जब लैलूंगा थाना क्षेत्र के सलखिया के पास पहुंचे थे तो उसकी बाइक की गति अत्यधिक तेज थी। वहीं यह तेज रफ़्तार मुख्य सड़क किनारे लगे सूचना बोर्ड से टकरा गई। इससे दोनों बाइक से छिटकर दूर जा गिरे। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने देखा तो दोनों को उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया।
इस बीच मोनिका की मां अंजेला लकड़ा ने अपनी बेटी के मोबाइल पर फोन की तो कोई अन्य व्यक्ति फोन उठाया और बताया कि उसकी बेटी सड़क हादसा में घायल हो गई है। वहीं उसे उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे उसकी मां जब अस्पताल पहुंची तो मोनिका अचेत पड़ी थी। कुछ देर इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

परिजनों का आरोप

इस संबंध में मृतका की मां अंजेला लकड़ा ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि घटना तिथि की सुबह से ही काम करने के लिए निकल गई थी। इस दौरान उसकी बेटी घर में अकेली थी। इससे कटंगतराई ऊपरपारा निवासी प्रीतम केरकेट्टा उसे केटीएम बाइक में घुमाने के बहाने लेकर निकला था। साथ ही बाइक को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाने से हुआ हादसा।

Hindi News / Raigarh / CG Accident News: बाइक सूचना बोर्ड से टकराई, छात्रा की मौत, साथी युवक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो