scriptBig Breaking: मतदान केंद्र में निकला 5 फीट लंबा कोबरा सांप, वोटरों में मची खलबली | Big Breaking: A 5 feet long cobra snake appeared in the polling booth, causing panic among voterscg google discover | Patrika News
रायगढ़

Big Breaking: मतदान केंद्र में निकला 5 फीट लंबा कोबरा सांप, वोटरों में मची खलबली

रायगढ़ लोकसभा सीट के मतदान केंद्र में सांप निकलने से हड़कंप मच गया है। सांप के डर से लोग इधर-उधर भागने लगे और मतदान रुक गया। हालांकि रेस्क्यू कर सांप को बाहर भगा दिया गया।

रायगढ़May 08, 2024 / 07:26 am

Kanakdurga jha

cg breaking cg big breaking big breaking news cg loksabha polls 2024 chhattisgarh lok sabha election 2024
CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान जारी है। वोट डालने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। रायगढ़ लोकसभा सीट के मतदान केंद्र में सांप निकलने से हड़कंप मच गया है। जशपुर जिले के गंझियाडीह माध्यमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र में कोबरा सांप निकल आया। इस वजह से पोलिंग सेंटर में हड़कम मच गया। सांप के डर से लोग इधर-उधर भागने लगे और मतदान रुक गया। हालांकि रेस्क्यू कर सांप को बाहर भगा दिया गया।
यह भी पढ़ें

Voting Breaking: मतदान से पहले वोटर की पोलिंग बूथ में मौत, मचा हड़कंप, लोग चिल्लाए – अरे वो मर गया…

कुल 168 उम्मीदवार मैदान में

तीसरे चरण के लिए सोमवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची अब स्पष्ट हो गई है। तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ में 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन 7 लोकसभा सीटों के लिए कुल 15 हजार 701 मतदान केंद्र हैं।

77 हजार 592 मतदान कर्मी नियुक्त

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने प्रदेश के सात सीटों पर 77 हजार 592 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया है। तीसरे चरण में मतदान संपन्न करने के लिए 15 हजार 701 मतदान दल बनाया गया है। 77 हजार 592 मतदान कर्मियों में से 61 हजार 664 मतदान कर्मी बूथों में नियुक्त रहेंगे और 15 हजार 928 मतदान कर्मियों को रिज़र्व रखा गया है। इनमे से 2890 संगवारी मतदान केंद्र, 58 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र, 235 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र और 306 आदर्श मतदान केंद्र समेत 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में ड्यूटी में लगे है।

Hindi News / Raigarh / Big Breaking: मतदान केंद्र में निकला 5 फीट लंबा कोबरा सांप, वोटरों में मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो