रायगढ़

रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चकाचक बनाने का कार्य शुरू, यात्रियों को मिलेगी यह खास सुविधाएं, देखिए

Raigarh News: रेलवे स्टेशन के बाहर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ प्लेटफार्म में भी शेड बढ़ाने का कार्य शुरू हो गया है।

रायगढ़Nov 24, 2023 / 03:22 pm

Khyati Parihar

रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चकाचक बनाने का कार्य शुरू

रायगढ़। Chhattisgarh News: रेलवे स्टेशन के बाहर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ प्लेटफार्म में भी शेड बढ़ाने का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में यह कार्य पूरा होने के बाद जहां प्लेटफार्म से बाहर निकलते ही यात्रियों को सुंदर गार्डन देखने को मिलेगा तो वहीं प्लेटफार्म में बरसात व गर्मी के दिनों में काफी राहत महसूस होगी।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन विगत कई साल पहले ही ए-ग्रेड स्टेशन के सूची में शामिल हो गया था, लेकिन ए-ग्रेड की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी थी। इसके बाद इस करीब एक साल पहले इस स्टेशन को अमृत भारत योजना की सूची में शामिल किया गया था, जिससे लोगों को काफी उम्मीद थी। ऐसे में अब जाकर स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो सका है। जिससे जहां स्टेशन के बाहर व्यवस्थित मार्ग के साथ-साथ एक सुंदर गार्डन बनाने का काम शुरू किया गया है तो वहीं प्लेटफार्म में शेड बनाने का भी काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस गति से काम चल रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले छह माह के अंदर ही रेलवे स्टेशन का कायाकल्प पूरी तरह से बदल जाएगा। जिससे यहां से सफर करने वाले यात्रियों को बडे़ शहरों की तरह व्यवस्थित सुविधाए मुहैया होगी। जानकारों की मानें तो स्टेशन के बाहर से पार्किंग एरिया हटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

पति की काली करतूत, 500 रुपए के नाम पर पत्नी की कर दी हत्या, इस हाल में मिली लाश, दहशत

आने-जाने के लिए राउंड सड़क बनेगी। जिसमें एक ओर से आकर दूसरे छोर से निकल सकेंगे। बीच में करीब 100 मीटर लंबी गार्डन बनाए जाने का प्लान है। इसके लिए सबसे पहले स्टेशन के बाहर वाले हिस्से में काम शुरू हो गया है।
शेड बढ़ाने की भी चल रही थी मांग

उल्लेखनीय है कि एक नंबर और दो नंबर प्लेटफार्म तो लंबा है, लेकिन यहां शेड नहीं था, जिससे बरसात के दिनों में जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों भींग कर ट्रेन में चढ़ना व उतरना पड़ता था, ऐसे में अब अमृत भारत योजना के तहत दोनों प्लेटफार्म पर शेड बढ़ाने का भी काम शुरू हो गया है। ऐसे में अब शेड बन जाने से यात्रियों को धूप व बारिश से भी राहत मिलेगी। इसके लिए भी एक नंबर व दो नंबर प्लेटफार्म पर काम शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें

हाउसिंग बोर्ड ने कॉलोनी में सुविधाएं देने हाथ किए खड़े, विभाग को जारी हुआ नोटिस, मचा हड़कंप

हटेगी पार्किंग, बनेगा गार्डन

स्टेशन के ठीक सामने वाले हिस्से में ऑटो और दूसरे वाहन खड़े रहते हैं। जिसके कारण आने-जाने वालों को समस्या होती है। लंबे समय से स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव चल रहा था। जिसका काम अब शुरू हो गया है। स्टेशन के सामने का एरिया खाली कर यहां करीब 100 मीटर लंबा गार्डन तैयार होना है, जिसके लिए विगत सप्ताहभर से खुदाई का काम चल रहा है। इसके साथ ही आने-जाने के लिए एक मार्ग होगा, जिसमें एक छोर से यात्री आएंगे और दूसरे छोर से निकल जाएंगे। साथ ही कार पार्किंग को आगे बढ़ाते हुए उसके एरिया को बड़ा किया जाएगा, ताकि स्टेशन आने वाली चार पहिया वाहन व्यवस्थित तरीके से खड़ी हो सके। ताकि प्लेटफार्म से बाहर निकलने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पडे़।
स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ प्लेटफार्म में शेड बढ़ाने का भी काम चल रहा है। बहुत जल्द यह काम पूरा हो जाएगा, जिससे सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। – आरके शर्मा, स्टेशन मास्टर रायगढ़
यह भी पढ़ें

साइबर ठगों का नया पैतरा, नौकरी लगवाने के नाम पर मांग इतने रकम, युवक से ठगे लाखों रुपए

Hindi News / Raigarh / रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चकाचक बनाने का कार्य शुरू, यात्रियों को मिलेगी यह खास सुविधाएं, देखिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.