scriptअचानक महिला ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया, मंदिर में भक्तों की लगी भीड़ | 60 year old woman cut her tongue in sawan somwar offered to Shivling | Patrika News
रायगढ़

अचानक महिला ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया, मंदिर में भक्तों की लगी भीड़

सोमवार तड़के से ही वह मंदिर में बैठकर तप कर रही हैं। इसकी जानकारी आसपास के इलाकों में फैली तो मंगलवार सुबह से मंदिर में लोगाें का तांता लग गया है। फिलहाल मंदिर में पड़ी जीभ को कपड़े से ढंक दिया गया है।

रायगढ़Jul 27, 2021 / 05:59 pm

CG Desk

shivji.jpg
रायगढ़ । सावन का महीना जारी है। मंदिरों में भक्तों की कतार लम्बी है। आपने सुनी होगी बहुत ही चर्चित कहावत है- यथा शक्ति तथा भक्ति , इसी कहावत को सही साबित करने वाली एक खबर सामने आई। सावन के पहले सोमवार को एक महिला ने अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ा दी। आसपास के इलाकों में खबर फैली तो मंगलवार सुबह से मंदिर में लोगाें का तांता लग गया। फिलहाल मंदिर में पड़ी जीभ को कपड़े से ढंक दिया गया है और महिला अब तक तप कर रही है।
READ MORE : डिस्ट्रिक्ट जज ने किया सेंट्रल जेल का औचिक निरीक्षण, बंदियों के खाने में दाल कम और मिला साफ-सफाई का अभाव

महिला के ऐसा करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन का कहना है कि उनकी भगवान शिव के प्रति श्रद्धा है। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है। पुसौर तहसील के लोहरसिंह गांव निवासी डोल नारायण नायक भाजपा के कोड़ातराई मंडल अध्यक्ष हैं। उनकी मां पदि्मनी नायक (60) पत्नी सुंदरलाल नायक सावन के पहले सोमवार पर तड़के करीब 3 बजे गांव में ही स्थित शिव मंदिर में पहुंची। थोड़ी देर पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर अर्पित कर दी। परिजन जब मंदिर में पहुंचे तो इस बात का पता चला। इसके बाद खबर सब जगह फैल गई।
READ MORE : 20 IAS व IPS के खिलाफ EOW और एंटी करप्शन में 44 शिकायतें

बचपन में भी कर चुकीं है ऐसा
महिला पदि्मनी के बेटे डोल नारायण नायक ने बताया कि उनकी मां ने ऐसा क्यों किया इसकी कोई जानकारी नहीं है। मन्नत को लेकर भी कुछ पता नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी मां 15 साल की उम्र में भी ऐसा कर चुकी हैं। वह बचपन से शिव भक्त रही हैं। जांजगीर चांपा में उनकी ननिहाल है। वहां के स्थानीय शिव मंदिर में उन्होंने जीभ काटकर अर्पित कर दी थी। फिर मंदिर में ही बैठी रहीं। सात दिन बाद घर लौटी। इसके बाद जीभ फिर से निकल आई थी।
READ MORE : सदन छोड़कर बाहर निकले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कहा अब बहुत हो गया, मैं भी एक इंसान हूं, कांग्रेस में हड़कंप

Hindi News / Raigarh / अचानक महिला ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया, मंदिर में भक्तों की लगी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो