मामला रायबरेली का है। यहां के बरगदहा के सुरजीत की बेटी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 10वीं की छात्रा है। गुरुवार को ई-रिक्शा से बोर्ड की परीक्षा देने जनता इंटर कॉलेज गई थी। जब वह परीक्षा देकर घर लौट रही थी तभी प्यारेपुर के पास बिना नंबर की कार से आए 4 युवकों ने छात्र का अपहरण कर लिया।
रायबरेली की ताजा खबरें पढ़ें-
Raebareli News दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बेटी के अपहरण की खबर मिलते ही परिवारजनों में की चीख-पुकार मच गई। छात्रा के पिता ने हरचंदपुर थाने में दो नामजद सहित 4 लोगों के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी है। छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।