scriptPriyanka Gandhi in Raebareli: रायबरेली जाते वक्त प्रियंका ने चुरवा हनुमान मंदिर में टेका माथा, पुजारी से मिला जीत का मंत्र | Priyanka Gandhi visited churva hanuman mandir in Raebareli | Patrika News
रायबरेली

Priyanka Gandhi in Raebareli: रायबरेली जाते वक्त प्रियंका ने चुरवा हनुमान मंदिर में टेका माथा, पुजारी से मिला जीत का मंत्र

Priyanka Gandhi in Raebareli- विधानसभा चुनाव हों या फिर लोकसभा चुनाव रायबरेली आने वाले सभी बड़े नेता चुरवा हनुमान मंदिर में बजरंगबली का आशीर्वाद जरूर लेने जाते हैं

रायबरेलीSep 12, 2021 / 05:40 pm

Hariom Dwivedi

priyanka_gandhi_1.jpg
रायबरेली. Priyanka Gandhi in Raebareli- कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को रायबरेली पहुंची। रायबरेली जाते वक्त उन्होंने जिले की सीमा पर स्थित चुरवा हनुमान मंदिर में माथा टेका और कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी अनूप अवस्थी से प्रसाद लिया। दक्षिणा देकर उनसे बात की तो पुजारी ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि अगर संगठन मजबूत करना है और चुनाव में जीत हासिल करनी है तो आपको रायबरेली में रहना पड़ेगा। प्रियंका गांधी ने पुजारी से कहा कि वह अधिक से अधिक रायबरेली आने की कोशिश करूंगी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव हों या फिर लोकसभा चुनाव रायबरेली आने वाले सभी बड़े नेता चुरवा हनुमान मंदिर में बजरंगबली का आशीर्वाद जरूर लेने जाते हैं।
रायबरेली में दाखिल होने से लेकर भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचने तक जगह-जगह कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया। प्रियंका गांधी तीन साल बाद रायबरेली आई हैं। यहां वह दो दिन रहेंगी। पदाधिकारियों संग बैठक करेंगी और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र वासियों से मुलाकात करेंगी। उनकी समस्याएं सुनेंगी। इसके बाद लखनऊ प्रस्थान का कार्यक्रम है। कांग्रेस महासचिव के आगमन से पहले ही सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा रायबरेली पहुंच चुके थे। कार्यक्रम की रूपरेखा उन्होंने ही तय की थी।

Hindi News / Raebareli / Priyanka Gandhi in Raebareli: रायबरेली जाते वक्त प्रियंका ने चुरवा हनुमान मंदिर में टेका माथा, पुजारी से मिला जीत का मंत्र

ट्रेंडिंग वीडियो