अटल और नीरज जी जैसी शख्सियत कभी मर नहीं सकती
डाक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गीतकार गोपालदास नीरज जैसी शख्सियत कभी मर नहीं सकती। दोनों ही परम मित्र थे। नीरजजी ज्योतिष के अच्छे जानकार थे। यह बात यहां पर उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि नीरज ने पहले ही स्वयं भविष्यवाणी कर दी थी कि मेरे और मेरे मित्र के देहावसान में महज 30 दिन का अंतर होगा, जो सही साबित हो गया। आज दोनों नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और विराट व्यक्तित्व आदर्श बना हुआ है।
पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री की तुलना पर डाक्टर शर्मा ने कहा कि अटलजी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 26 संगठन एकजुट थे। उनका ऐसा स्वभाव था कि अपनी पार्टी ही नहीं विपक्षियों में भी खासे लोकप्रिय थे। पंजाब कांग्रेस सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने के सवाल पर डाक्टर शर्मा ने कहा कि सिद्धू जी के बारे में बहुत लोग बोल चुके हैं। अब उनकी प्राथमिकता है कि वह किसके साथ जाएंगे। पाकिस्तान गए हंै। वहां गले लगे हैं। तो इतना तो है ही कि वह पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद के खिलाफ कुछ न कुछ बोले होंगे। अटल जी ही सिद्धू को राजनीति में लाए थे। वह अटल जी को अपना अभिभावक मानते थे। जब अटलजी का अंतिम संस्कार हो रहा हो, तो ऐसे में सिद्धूजी का पाकिस्तान जाना कहीं न कहीं शंका पैदा करता है।