script6 युवकों ने पिस्टल लहराकर किया डांस, जन्मदिन का मना रहे थे जश्न | 6 youths danced by pistols in celebrating birthday viral video | Patrika News
रायबरेली

6 युवकों ने पिस्टल लहराकर किया डांस, जन्मदिन का मना रहे थे जश्न

6 युवक जन्मदिन का जन्म जश्न मना रहे हैं और अवैध असलहा के साथ डांस कर रहे हैं।

रायबरेलीOct 29, 2024 / 12:13 pm

Anand Shukla

pistol.jpg
रायबरेली में 6 युवक जन्मदिन मना रहे हैं। पीछे गाना चल रहा है और युवक गाने पर डांस कर रहे हैं लेकिन उन्हीं में से एक युवक अवैध तमंचा भी लिया हुआ है। इन्ही में से किसी ने विज्यूल को इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
रायबरेली के बछरावां क्षेत्र के पश्चिम गांव में जन्मदिन के मौके पर युवकों ने अवैध तमंचे के साथ डांस किया। गाने की धुन पर जमकर तमंचे को लहराया।

जांच- पड़ताल में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि गांव के एक युवक के जन्मदिन के मौके पर सभी लोग इकट्ठा हुए थे। इसमें शराब के नशे में धुत युवक ने तमंचा लहरा रहे हैं। काफी देर तक डांस चला। वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Hindi News / Raebareli / 6 युवकों ने पिस्टल लहराकर किया डांस, जन्मदिन का मना रहे थे जश्न

ट्रेंडिंग वीडियो