यहां पर दाखिला प्रक्रिया दिल्ली एम्स में एमबीबीएस में दाखिले के बाद होगी। दाखिले के बाद पहले बैच को शुरू कराने के लिए प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 24 फैकल्टियों के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में प्रक्रिया चल रही है। तीन जुलाई तक आवेदन जमा हो जाने के बाद 25 जुलाई तक सभी फैकल्टियों को भरने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
सस्ती दवाओं के लिए खुलेंग मेडिको सेंटर
एम्स में आने वाले मरीजों के सस्ती दवा मुहैया कराने के लिये अमृत मेडिको सेंटर ने काम करना शुरू कर दिया है। एम्स के अपने दवा काउंटर से 77 प्रकार की दवाएं मुफ्त मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा अमृत मेडिको सेंटर से अन्य दवाएं 60 प्रतिशत कम रेट पर रोगियों को मिल सकेंगी। हालांकि शुरूआती दौर में यहां दवाओं की काफी कमी का सामना रोगियों को करना पड़ रहा है। एम्स रायबरेली के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला का कहना है कि एम्स के 1785 नियमित पदों के प्रस्ताव को मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही यहां से स्वीकृति मिलने के बाद पदों को भरने का काम शुरू हो जाएगा। एमबीबीएस की पढ़ाई अगले अगस्त माह से शुरू कराने के लिए 24 फैकल्टियों को भरने का काम चल रहा है।