प्रॉफिट बढ़ा है सेल का
सेल को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1,903 करोड़ मुनाफा हुआ था। वहीं 2022-23 के दौरान कर पूर्व २,६३७ करोड़ रुपए Profit मुनाफा हुआ है। ऐसे में कर्मियों को बोनस पिछले साल से और अधिक मिलने की उम्मीद है।
कम से कम दिया जाए 40,500
जेपी त्रिवेदी, महासचिव, सीटू, बीएसपी, ने बताया कि सेल कर्मियों को कम से कम 40,500 रुपए बोनस दिया जाना चाहिए। वैसे जिस फार्मूले पर दूसरे यूनियन के नेताओं ने हस्ताक्षर किया था, उसके मुताबिक बोनस मिलेगा, तो कुछ बेहतर हाथ में नहीं आएगा।
बदला जाए फार्मूला
वंश बहादुर सिंह महासचिव इंटक भिलाई ने बताया कि हमने प्रबंधन से बोनस फार्मूला बदलने की मांग की थी। सेल प्रबंधन सहमत भी हुआ, अब मीटिंग में देखते हैं, क्या प्रस्ताव प्रबंदन की ओर से आता है।
एक लाख दिया जाए बोनस
उज्जवल दत्ता, अध्यक्ष, बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने बताया कि बीएसपी प्रबंधन ने सौ फीसदी उत्पादन और प्रॉफिट के लिए बायोमैट्रिक लगवाया है। इससे प्रबंधन को जब 100 फीसदी फायदा हुआ है। तब कर्मियों को कम से कम 1 लाख बोनस दिया जाए। 43,526 रुपए मिलना चाहिए बोनस
प्रमोद मिश्रा, महासचिव, एचएमएस, बीएसपी ने बताया कि बीएसपी कर्मियों को कम से कम 43,526 रुपए बतौर बोनस दिया जाना चाहिए। प्रबंधन के प्रस्ताव को यूनियन नेता खारिज कर देते हैं, तो नई परंपरा अधिकारियों ने यह निकाली है, सीधे खाता में कम राशि डाल देते हैं।
https://www.patrika.com/news-bulletin/watch-video-bms-recognition-cancelled-problem-remains-same-blame-put-on-bsp-management-19016434