scriptमाफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए, उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे | Vijay Mishra, lawyer of Mafia Atiq Ahmed, sent to jail after appearing | Patrika News
प्रयागराज

माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए, उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे

माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को कल पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कल प्रयागराज पहुंची वहां जिला अदालत में विजय मिश्रा की पेशी हुई इस दौरान कचहरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे

प्रयागराजJul 30, 2023 / 06:45 pm

Pravin Kumar

vijay_mishra_atik.jpg
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें लेकर प्रयागराज पहुंची वहां जिला अदालत में विजय मिश्रा की पेशी हुई इस दौरान कचहरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है जिला अदालत के मेन गेट को बंद कर दिया गया था पेशी के बाद कोर्ट के आदेशनुसार विजय मिश्रा को जेल भेज दिया गया पुलिस के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे।
बता दें कि विजय मिश्रा को पुलिस ने शनिवार की रात 10:15 बजे लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से दोस्तों के साथ कोल्डरिंग पीने के दौरान उठाया, तीन गाड़ियों से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता से बात किया और उन्हें गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गई वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी प्रयागराज के डीसीपी दीपक भूकर ने कहा कि अधिवक्ता विजय मिश्रा उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है

अतीक और अशरफ के अलावा अली और उमर के केस भी विजय मिश्रा लड़ रहे है


माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के केस के अलावा वकील विजय मिश्रा उनके बेटे, पत्नी,रिस्तेदारो के केस भी विजय मिश्रा लड़ते है इसी बीच करीब 2 महीने पहले विजय मिश्रा खुद कानूनी शिकंजे में फंसने लगे जब कथित रूप से उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था आरोप लगा कि इस ऑडियो में उन्ही की आवाज है और वह प्लाईवुड के एक कारोबारी को धमका रहे थे। इसे लेकर पुलिस ने वकील विजय मिश्रा खिलाफ केस दर्ज कर लिया था पुलिस की इस कार्यवाही पर वकीलों ने विरोध जताया था शनिवार को एक बार फिर विजय मिश्रा को उठा ले जाने से वकील साथी गुस्से में है कल देर रात तक बैठक भी हुई।
माफिया अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्रा से पहले ही एक और अधिवक्ता गिरफ्तार हो चुके हैं

बता दे की अतीक के साथ उसके गुनाहों में शरीक रहने के आरोप में एक और वकील खान सौलत हनीफ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अतीक की हत्या से कुछ दिन पहले ही सौलत को भी अतीक के साथ उम्र कैद की सजा सुनाई गई थीं। बाद में सूत्रों के हवाले से ख़बर आई हनीफ ने पुलिस को अतीक के बारे में कई अहम जानकारियां दी हैं

Hindi News / Prayagraj / माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए, उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे

ट्रेंडिंग वीडियो