scriptVande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेनों में बड़ा बदलाव करेगा रेलवे, आसान होगा यात्रियों का सफर | Vande Bharat Express: Railways will make major changes in Vande Bharat trains, journey of passengers will become easier | Patrika News
प्रयागराज

Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेनों में बड़ा बदलाव करेगा रेलवे, आसान होगा यात्रियों का सफर

Vande Bharat Express: रेल अधिकारियों के अनुसार सफर के दौरान यात्रियों को सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रदान करना भारतीय रेलवे की पहली प्राथमिकता है। इसी कड़ी में ट्रेन हादसों को रोकने के लिए कवच 3.2 की जगह कचव 4.0 अप्रूव हुआ है। अब रेलवे ट्रेनों, स्टेशनों और ट्रैक पर कवच 4.0 लगाया जा रहा है।

प्रयागराजAug 18, 2024 / 12:19 pm

Krishna Rai

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express Update

Vande Bharat Express: पूरे देश में इस समय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सभी यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनी हुई है। भारतीय रेलवे मौजूदा समय में करीब 52 वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा ये ट्रेनें देश के सभी राज्यों को कवर कर रही है। लेकिन अब रेलवे इन सभी ट्रेनों में सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रही है। इससे यात्रियों का काफी हद तक सफर सुरक्षित हो सकेगा।
रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सफर के दौरान यात्रियों को सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रदान करना भारतीय रेलवे की पहली प्राथमिकता हैं। इसी कड़ी में ट्रेन हादसों को रोकने के लिए कवच 3.2 की जगह कचव 4.0 अप्रूव हुआ है। अब रेलवे ट्रेनों, स्टेशनों और ट्रैक पर कवच 4.0 लगाया जा रहा है।मौजूदा दौर में उत्तर प्रदेश में करीब 9 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है। इन सभी वंदे भारत ट्रेनों में कोच 3.2 लगा हुआ है लेकिन कवच 4.0 मंजूर होने के बाद सभी वंदे भारत एक्सप्रेस को अपग्रेड किया जाएगा। इस काम ज्यादा समय नहीं लगेगा। जल्द ही इस दिशा में तेजी से काम शुरू हो जाएगा।

Vande Bharat Express: रेलवे ने 1465 किमी ट्रैक पर लगाया कवच सिस्टम

रेलवे अब तक 1,465 किमी. ट्रैक पर कवच सिस्टम लगा चुका है। 121 इंजनों पर भी कवच लगाया गया है। आगरा मंडल ने कुछ इंजन और ट्रेन पर परीक्षण करने के लिए मथुरा (स्टेशन को छोड़कर) और पलवल के बीच 80 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर कवच नेटवर्क तैयार कर दिया है।दरअसल, कचव 4.0 तकनीक पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका ट्रायल पहाड़ी इलाकों से लेकर समुद्री तट तक और बर्फबारी वाले इलाकों से लेकर घने जंगलों तक किया जा चुका है। सभी इलाकों में इसका ट्रायल सफल रहने के बाद आरडीएसाओ ने अप्रूवल दे दी है। इसके बाद ही रेलवे मंत्रालय ने दो और रूटों पर लगाने का फैसला किया है।

Vande Bharat Express: यूपी में दौड़ रहीं हैं 9 वन्दे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express: वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में कुल 9 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ रही हैं। भारी संख्या में हर दिन यात्री इससे सफ़र कर रहे हैं। जिसमें दिल्ली- वाराणसी वन्देभारत एक्सप्रेस, रांची वाराणसी वन्देभारत एक्सप्रेस, लखनऊ- देहरादून वन्देभारत एक्सप्रेस, पटना- लखनऊ वन्देभारत एक्सप्रेस, आनंद विहार- अयोध्या वन्देभारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

Hindi News/ Prayagraj / Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेनों में बड़ा बदलाव करेगा रेलवे, आसान होगा यात्रियों का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो