गूंजे हर हर महादेव के उद्द्घोष
धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत हर हर महादेव के जयकारे लगे। गाजे-बाजे के साथ ध्वज की पूजा-अर्चना की गई। अखाड़े से जुड़े तमाम साधु-संतों ने ध्वज को तैयार किया और फूल-माला और वैदिक मत्रोच्चार के साथ ध्वज लहराया। हर हर महदवे के उद्घोष और शंखनाद से वातारवरण में महाकुंभ में आध्यात्मिक रंगत छा गई।52 फीट ऊंचा है धर्मध्वज
निरंजनी अखाड़े ने जो अपना धर्म ध्वज स्थापित किया है उसकी लंबाई 52 फीट है। अखाड़े में धर्मध्वज की स्थापना के साथ महाकुंभ का आगाज हो गया है। संतों ने पुरे विधि-विधान से मोरपंख, रुद्राक्ष की माला, तिलक, चंदन के साथ ही रोली आदि से गेरुआ रंग के ध्वज की पूजा की। यह भी पढ़ें