scriptVande Bharat Express: डीरेल होने से बाल बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस, इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोकी ट्रेन | Vande Bharat Express narrowly escaped derailment, stopped the train by applying emergency brakes | Patrika News
प्रयागराज

Vande Bharat Express: डीरेल होने से बाल बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस, इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोकी ट्रेन

Vande bharat express accident: वंदे भारत ट्रेन आता देख कुछ युवकों ने रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल छोड़ दिया। वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर बाइक को देखा तो तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाई। हालांकि बावजूद इसके बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और कुछ दूरी तक घिसटते हुए चली गई। वंदे भारत एक्सप्रेस डीरेल होने से बाल बाल बची।

प्रयागराजNov 10, 2024 / 10:10 am

Krishna Rai

Vande Bharat Express Prayagraj: प्रयागराज में शनिवार की शाम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। घटना उस समय हुई जब झूंसी स्टेशन के पास से बाइक सवार तीन युवक रेलवे अंडरपास पार करने की कोशिश कर रहे थे और तभी वाराणसी से दिल्ली की तरफ जा रही वंदे भारत वहां पहुंच गई। ट्रेन को आता देख तीनों युवक बाइक को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़कर भाग निकले। जिसके बाद बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई और ट्रेन डीरेल होने से बाल-बाल बची। काफी दूर तक बाइक ट्रेन के इंजन में फस कर घसिटती रही। गनीमत रही कि बड़ी घटना नहीं हुई।
इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी ट्रेन
Vande Bharat Express: ट्रैक पर बाइक छोड़ कर युवक वहां से भाग निकले। इधर जब वंदे भारत के लोको पायलट ने ट्रैक बाइक को देखा तो तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाई। बावजूद इसके बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई और कुछ दूरी तक घसीटते हुए चली गई। जिसके बाद चालक ने पूर्वोत्तर रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। जानकारी मिलते है रेलवे का तैनात स्टाफ़ मौके पर पहुंचा और मामले की पूरी जांच की। काफी दूर तक रुट बाधित रहा।

Hindi News / Prayagraj / Vande Bharat Express: डीरेल होने से बाल बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस, इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोकी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो