हर साल दशहरे तक हल्की ठंड शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में भी मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिखा। हालांकि, नवंबर की शुरुआत में ठंड के दस्तक देने की प्रबल संभावना है। जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार का मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है। उम्मीद है कि नवम्बर से प्रबल ठंडी की शुरुआत होगी।
UP Weather: प्रदेश भर में मानसून की विदाई के बाद बारिश भी समाप्ति की ओर पहुंच गई है। जिससे तापमान में वृद्धि देखी गई है। रात के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 17 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है और न ही गरज और चमक का कोई पूर्वानुमान है। वहीं अक्टूबर के अंत तक सुबह और शाम के समय पंखे बंद करने का सीजन आ सकता है। नवंबर में तीखी सर्दी का भी सामना करना पड़ेगा।