scriptUP Rain: यूपी में बदलने वाला है मौसम, 24, 25 दिसंबर को बारिश और ओलावृष्टि का एलर्ट, जाने किन जिलों में होगी आफत | UP Rain: Weather is going to change rapidly in UP, alert of rain and hailstorm on 24, 25 December, know which districts will face disaster | Patrika News
प्रयागराज

UP Rain: यूपी में बदलने वाला है मौसम, 24, 25 दिसंबर को बारिश और ओलावृष्टि का एलर्ट, जाने किन जिलों में होगी आफत

UP Rain alert: नए साल से पहले यूपी के मौसम में होने वाला बदलाव लोगों के लिए आफत बनने ज रहा है। जिसमें अगले दो दिनों में बारिश दस्तक देने वाली है। इसी के साथ ही ठंठ में भी काफी बढ़त होगी और ऐसे में समस्याएं बढ़ेंगी।

प्रयागराजDec 23, 2024 / 08:49 am

Krishna Rai

up rain news
UP Rain Weather: उत्तर प्रदेश का मौसम काफी बदलने वाला है। यहां ठंठ की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, लेकिन अब बारिश और ओलावृष्टि का भी सामना करना पड़ सकता है। आईएमडी द्वारा यूपी के पश्चिमी हिस्से में बारिश के साथ ओलावृष्टि का एलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद यूपी का मौसम पूरी तरह से बदलेगा और यहां कड़ाके की ठंठ शुरू हो जाएगी। अब यह माना जा रहा है कि नए साल का आगाज भयानक ठंडी के साथ होगा।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से होगा बदलाव
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और इसके पहाड़ों पर पहुंचने के साथ ही यह मौसम के कई अन्य सिस्टमों से मिलेगा। इनके एकसाथ मिलने के कारण ही बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके में अपना असर दिखाएगा।
इन जिलों में घटा न्यूनतम तापमान
यूपी के कई जिलों में न्यनतम तापमान में गिरावट आई है। कानपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, अयोध्या में 6.5, शाहजहांपुर में 7, आगरा में 9.6, भदोही में 10.5 डिग्री, गाजीपुर में 12 और प्रयागराज में 10.9 डिग्री न्यनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Prayagraj / UP Rain: यूपी में बदलने वाला है मौसम, 24, 25 दिसंबर को बारिश और ओलावृष्टि का एलर्ट, जाने किन जिलों में होगी आफत

ट्रेंडिंग वीडियो