सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के नामांकन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, विधायक संदीप पटेल, विधायक गीता पासी, विधायक विजमा यादव, एमएलसी मानसिंह यादव समेत कई सपा नेता मौजूद रहे।
Up by election: सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि संविधान और आरक्षण बचाने के साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और स्थानीय मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए गठबंधन के दलों का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा की जीत गठबंधन की ही होगी।