कांग्रेस के लिए फूलपुर सीट छोड़ सकती है सपा
यूपी में कांग्रेस का दबाव काम करता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस ने पांच सीटों की मांग कर रही थी। चर्चा यहां तक शुरू हो गई थी कि कांग्रेस उपचुनाव से किनारा कर सकती है। लेकिन अब नजारा कुछ बदलता हुआ नजर आ रहा है। अब लोगों कि नजर इस पर टिकी हैं कि उपचुनाव में सपा कांग्रेस को किन-किन सीटों पर मौका देती है। नमांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर
गठबंधन की सीटें फाइनल होने से पहले ही सपा ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, मझवां से ज्योति बिंद, मीरापुर से सुम्बुल राणा और कटहरी से शोभावती वर्मा को टिकट दिया गया है। बता दें कि नामांकन के लिए लास्ट डेट 25 अक्टूबर है। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी। मतदान 13 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी।