ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार ने अतीक साहब का घर गिरा दिया और उनकी तस्वीर लगा दी। भाजपा अपने नेताओं की तस्वीर नहीं लगाती है जिन पर मुकदमा है। भारत के सियासत में जिस समाज के पास उसका नेता होगा, उसकी ही बात सुनी जाएगी। अबकी बार हम सभी को अपना हिस्सा लेना है। जिस तरह से यादवों ने अखिलेश को नेता चुना है उसी तरह मुस्लिम समाज का भी नेता होना चाहिए। दलित लोग मायावती को नेता मानते हैं और ठाकुर योगी आदित्यनाथ को।
किसी से डरने की जरूरत नहीं : ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम कब तक बीजेपी, मोदी और आरआरएस से डरेंगे। भारत का संविधान कहता है कि किसी से डरना नहीं है। कहा कि अगर गूंगे बन गए तो कोई नहीं आएगा आप के हक की लड़ाई लड़ने। गलत हो रहा है तो उसे गलत बोलो और अपने हक के लिए आवाज उठाओ। उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार न बने इसके लिए हमको साथ होना है। 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जाना होगा।