scriptफतेहपुर के पास मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, दिवाली पर घर जा रहे यात्री फंसे | train derail at Ramwa station near Fatehpur Kanpur Prayagraj section | Patrika News
प्रयागराज

फतेहपुर के पास मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, दिवाली पर घर जा रहे यात्री फंसे

कानपुर-प्रयागराज सेक्शन के पास रामवा स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

प्रयागराजOct 23, 2022 / 03:04 pm

Nadeem Khan

train.jpg
फतेहपुर में एक मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। शनिवार सुबह कानपुर-प्रयागराज सेक्शन के पास रामवा स्टेशन पर ये हादसा हुआ। मालगाड़ी के 29 डिब्बे डिरेल होकर एक-दूसरे से टकराते हुए बिखर गए। हादसे में जनहानि की खबर नहीं है।
मालगाड़ी के पटरी से उतरने से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रुक गई है। 20 ट्रेनों की आवाजाही इससे प्रभावित हुई है। जिनको मंजिल की तरफ भेजने के लिए रेलवे दूसरे रूट का सहारा ले रहा है। वहीं पटरी से डिब्बों को हटाने का काम भी तेजी से चल रहा है।
प्रयागराज की ओर जा रही थी मालगाड़ी
ये मालगाड़ी रविवार सुबह कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। रमवा स्टेशन पर ये डिरेल हो गई।मालगाड़ी का इंजन और कुछ डिब्बे आगे निकल गए। वहीं 29 डिब्बे पटरी से उतरकर एक-दूसरे से टकराए। जिससे लोको पायलट को हादसे का आभास हुआ और उसने मालगाड़ी रोकी।
हादसे के बाद करीब एक किमी तक पटरी के दोनों ओर डिब्बे बिखर गए। हादसे के बाद दिल्ली हावड़ा रूट बंद है।

दूसरे रूट से ट्रेन निकालने की कोशिश
हादसे के बाद बंद हुए ट्रैक के चलते कई गाड़ियां फंस गई हैं। दिवाली पर घर जा रहे हजारों यात्रियों को इससे काफी परेशानी हुई है। ऐसे में रेलवे अफसर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से निकालने की कोशिश में लगे हैं।
रेलवे अफसरों ने बताया है कि घटना क्यों हुई, इसका पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Prayagraj / फतेहपुर के पास मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, दिवाली पर घर जा रहे यात्री फंसे

ट्रेंडिंग वीडियो