पेट्रोल पंप वाले ने पेट्रोल भरते समय ठगी कर देते हैं। कभी कभी स्मार्ट तरीके से 100 की जगह 50 कभी तेल भर देते हैं। थोड़ा से भी ध्यान हटा तो पेट्रोल पंप वाले गेम कर जाते हैं। आइए आप को 10 बातों के माध्यम से बताते हैं कि पेट्रोल पंप के शिकार से कैसे बचें।
इस तरह से बचें ठगी से आप पेट्रोल पंप पर ठगी के शिकार से कैसे बच सकते हैं, उसके लिए आपको पेट्रोल पंप पर तेल लेते वक्त विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देना होगा। क्योंकि आपकी जरा सी भी चूक, आपकी जेब पर असर पड़ सकता है। तो चलिए बिना किसी देरी कि आप को पूरा टिप्स बताते हैं।
आप को यह ध्यान देना होगा कि जिस पेट्रोल पंप पर मीटर डिजिटल हो वही तेल भरवाएं। अगर आप पेट्रोल पंप पर तेल लेने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इन बातों को ध्यान रखना होगा कि यह पेट्रोल पंप का मीटर डिजिटल है या नहीं। क्योंकी बिना डिजिटल मीटर वाली पेट्रोल पंप मशीनों पर पेट्रोल कम भरे जाने की संभावना ज्यादा होती है। इसे पकड़ पाना भी मुश्किल होता है जबकि डिजिटल मीटर वाले पम्प पर ठगी की संभावना कम होती है।
अगर आप पेट्रोल पंप पहुंचे हैं लेकिन तेल लेते समय पेट्रोल पंप का मीटर रुक-रुक कर चलता है तो आप सतर्क हो जाये। इससे यह होता है कि बार-बार मीटर रुकने से पेट्रोल का नुकसान होता है। जिससे आप को पेट्रोल कम मिलता है। अगर ऐसा होता है मशीन ऑपरेटर से तुरंत बोले।
ज़ीरो पर दे ध्यान तेल डालने से पहले मशीन के मीटर का जीरो जरूर देख लें। कई बार ऐसा होता है कि आप जल्दबाजी होते हैं, और पेट्रोल पंप बालों को सीधा बोलते हैं तेल भर दीजिए, तो ऐसे समय में पेट्रोल पंप कर्मी तेल भरते समय मशीन को जीरो से न शुरू करके ज्यादा संख्या से शुरू करते हैं। यह ठगी का एक तरीका है, तो ऐसे में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है, जब भी पेट्रोल भरवाएं तो मशीन के मीटर में हमेशा 0 देख लें, 0 दिखे तभी पेट्रोल तभी ही भरवाएं।
रीडिंग पर रखे नजर कई बार ऐसा भी होता है कि पेट्रोल पंप मशीन में जीरो फिगर देखने के साथ-साथ आपको यह भी देखना होगा कि पेट्रोल भरवाते समय मीटर की रीडिंग किस संख्या से शुरू हो रही है। अगर यह रीडिंग सीधे 10, 15 या 20 से शुरू होती है तो समझ लीजिए आपके साथ जरूर ठगी हो रही है, मीटर की रीडिंग ज्यादा से ज्यादा 3 अंक से स्टार्ट होनी चाहिए।