प्रयागराज

महाकुंभ का जादू: संगम की रेती पर सजी विश्व की सबसे बड़ी तंबुओं की नगरी, देश-दुनिया से पहुंचे कल्पवासी

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी यानी पौष पूर्णिमा के प्रथम स्नान पर्व की डुबकी के लिए पूरा देश संगम की ओर रुख कर चुका है। शाही स्नान से एक दिन पहले संगम तट श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ से गुलजार हो उठा है। पहले दिन करीब 7 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है।

प्रयागराजJan 12, 2025 / 10:49 am

Aman Pandey

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विश्व की सबसे बड़ी तंबुओं की नगरी संगम की रेती पर सज गई है। शाही स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिशा से आने वाले मार्गों पर लाखों कल्पवासियों के वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

अपने चरम पर पहुंचा महाकुंभ मेला

संगम तट पर पहले शाही स्नान से एक दिन पहले श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ ने मेला स्थल को पूरी तरह से जीवंत कर दिया है। कल्पवासियों का रेला उमड़ने से पांटून पुलों से लेकर सड़कों तक तिल रखने की जगह नहीं बची है।

आज से शुरू होगा कल्पवास

आज यानी रविवार से मास पर्यंत कल्पवास शुरू होगा। 13 जनवरी यानी पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ मास पर्यंत जप, तप, ध्यान का मेला आरंभ हो जाएगा। इसके लिए देश-दुनिया से कल्पवासी परिवार के साथ निकल पड़े हैं।

सड़कों पर लगी वाहनों की लंबी लाइन

शनिवार देर रात तक से काफी संख्या में कल्पवासी बांस, लकड़ी, पुआल के बीच गृहस्थी लादकर शिविरों में पहुंचते रहे। कल्पवासियों का कारवां चलने से पांटून पुलों से लेकर सड़कों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

पहले दिन सात करोड़ से अधिक लोगों के आने का अनुमान

मेला प्रशासन के मुताबिक, पौष पूर्णिमा के दिन सात करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना है। इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। प्रयागराज में सेंट्रल अस्पताल के अलावा, प्रत्येक सेक्टर में 20-20 बेड की क्षमता वाले अस्पताल बनाए गए हैं।

मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पर लगी रोक

प्रयागराज मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के मद्देनजर वाहनों के प्रवेश पर अगले पांच दिनों तक रोक लगा दी गई है। रविवार रात आठ बजे से यह व्यवस्था लागू होगी और 15 जनवरी की रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान सिर्फ चिकित्सा व प्रशासनिक वाहन ही क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

ये रहेगी व्यवस्था

अलग-अलग जिलों से आने वाले सात प्रमुख मार्गों पर भी अंतर्जनपदीय पार्किंग व्यवस्था रविवार रात से ही लागू कर दी जाएगी। इसके तहत अलग- अलग मार्गों पर भारी व हल्के वाहनों के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। भारी वाहनों जैसे बस और टैवलर आदि से आने वाले श्रद्धालु शटल बस से हल्के वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग स्थल तक आएंगे। इसके बाद हल्के वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की तरह ही वह पैदल ही उसी दिशा के निकटतम घाटों पर पहुंचकर स्नान करेंगे। वहीं, मुख्य स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन बंद रखने का निर्णय लिया गया है

#Mahakumbh2025 में अब तक

इटली से आए एमा ने महाकुंभ में कहा-पिछले जन्म में इंडियन था मैं

महाकुंभ की भव्यता पर चुप नहीं रह सका Pakistan, मौलाना ने की CM योगी की तारीफ

बाड़मेर से प्रयागराज के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन: राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

मकर संक्रांति के दिन कैसे पहुंचे रेलवे स्टेशन, जानें पूरी डिटेल

संगम पहुंचना हुआ आसान, इन प्रमुख शहरों के लिए हर 10 मिनट में मिलेगी बस

महाकुंभ 2025: आज से 5 दिनों तक मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक, बाहर से आने वालों के लिए ये है व्यवस्‍था

शाही स्नान से पहले 20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, रोजाना 2 करोड़ लोग पहुंचेंगे महाकुंभ

Mahakumbh 2025:महाकुंभ स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना, वॉल्वो सेवा भी शुरू

12000 संन्यासी बनेंगे नागा साधु, जानें क्या है 3 दिन के तप का रहस्य 

महाकुंभ का जादू: संगम की रेती पर सजी विश्व की सबसे बड़ी तंबुओं की नगरी, देश-दुनिया से पहुंचे कल्पवासी

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ का जादू: संगम की रेती पर सजी विश्व की सबसे बड़ी तंबुओं की नगरी, देश-दुनिया से पहुंचे कल्पवासी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.