मिर्जापुर से प्रयागराज तक छह लेन एक्सप्रेस-वे की तैयारी
बैठक में प्रयागराज और वाराणसी धार्मिक-शैक्षणिक जोन को मंजूरी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से प्रयागराज तक नए लिंक एक्सप्रेस-वे को हरी झंडी दी जा सकती है। प्रयागराज, वाराणसी समेत कुल सात जिलों को मिलाते हुए धार्मिक जोन बनाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। इसमें चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही जिले भी होंगे। धार्मिक जोन बनाने का मकसद इन क्षेत्रों में औद्योगिक वातारण बनाने के साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। इससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे। सूत्रों के मुताबिक नया लिंक एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में चित्रकूट से बारा तक जाएगा। मिर्जापुर से प्रयागराज तक छह लेन एक्सप्रेसवे की तैयारी है। इसे विन्ध्य एक्सप्रेसवे नाम दिया जाएगा।
इन्हें मिलेगी मंजूरी
कैबिनेट बैठक में डिफेंस और एयरोस्पेस नीति के अलावा एफडीआई एवं फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश के लिए प्रोत्साहन नीति 2023 में अनुमन्य फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी प्रावधान के अंतर्गत अशोक लीलैंड को आवंटित भूमि के लिए यूपीसीडा को देय सब्सिडी धनराशि के भुगतान की स्वीकृति पर भी मुहर लग सकती है। संगम पर सीएम योगी करेंगे पूजा-अर्चना
कैबिनेट बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन इससे श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा को देखते हुए बैठक अरैल में करने का फैसला किया गया है। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिये संगम जाएंगे। यहां सीएम योगी विधिवत पूजन करेंगे। इसके बाद त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2019 के कुंभ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था।