बता दें कि 16 फरवरी की रात खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज के राहुल भारतीय पुत्र मूलचन्द्र भारतीय का तिलक कार्यक्रम था। जिससे सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोग समारोह में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान राहुल व पड़ोसी विक्रम सोनकर से विवाद हो गया और विवाद में राहुल की विक्रम सोनकर काफी बहस हो गई। पुलिस के मुताबिक़ विक्रम सोनकर के बेटे को यह बुरा लगा की सबके सामने उनके पिता से विवाद हो गया जिस पर जितेन्द्र सोनकर व उसके दोनों बेटे पड़ोसी बाबा सोनकर सब मिल कर राहुल के घर पहुंचे मार पीट शुरू कर दी ।
इस दौरान कालू सोनकर ने तमंचा निकाला और हत्या करने के इरादे से राहुल को गोली मार दी। गोली लगते ही राहुल गिरकर तड़पने लगे। वारदात के बाद परिवार के लोग उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लेकर भागे। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूंछताछ करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिस शुरू कर दिया। पुलिस की सक्रियता के चलते बारह घंटे के अन्दर दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। टीम का नेतृत्व एएसपी विनीत जायसवाल कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद प्रदीप कुमार राय, एसआई राकेश कुमार राय सहित सभी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मीणा ने बाताया की गोली से घायल राहुल भारतीय के इलाज के लिये लखनऊ भेज दिया गया है।