scriptबाहुबली भाजपा विधायक की हत्या करने आया गैंग गिरफ्तार ,सामने आया पूर्व छात्रनेता सुमित शुक्ला का नाम | Supari killer arrested for killing Bahubali BJP MLA Sushil Singh | Patrika News
प्रयागराज

बाहुबली भाजपा विधायक की हत्या करने आया गैंग गिरफ्तार ,सामने आया पूर्व छात्रनेता सुमित शुक्ला का नाम

-बनारस में जिसने शूटरों को दी थी रुकने की व्यवस्था सुमित ने कराई थी दोस्ती
 

प्रयागराजAug 10, 2019 / 10:38 am

प्रसून पांडे

सुशील सिंह

bjp mla

प्रयागराज। चंदौली के सैयद राजा विधायक सुशील सिंह की हत्या के लिए बनारस में डेरा डाले एक लाख के इनामी धोनी तिवारी सहित तीन शूटर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। बनारस में मुठभेड़ में पकड़े गए शूटरों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इन्हीं लोगों ने सिविल लाइंस और झूंसी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की थी। झूंसी में विहिप नेता को दस लाख की रंगदारी न देने पर शूटरों से गोली चलवाई थी। एसटीएफ ने दावा किया है कि सभी वारदात को अंजाम दिलाने के लिए झूंसी के संतोष यादव ने ही सुपारी दी थी। इस मामले में बिहार का एक सिपाही भी शामिल है।जो इन शूटरों की मदद करता है। इस मामले में एक बार फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता और जरायम की दुनिया के श्रीप्रकाश शुक्ला कहे जाने वाले सुमित शुक्ला का नाम सामने उभर कर आया है। बता दे कि सुमित शुक्ला की इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास में आधी रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें –#patrikaUPnews-सदी के महानायक के शहर में लौटेगी सिनेमा घरों की रौनक,कभी रेखा और अमिताभ बच्चन को साथ देखने के लिए उमड़ती थी भीड़

एसटीएफ अधिकारी की मानें तो प्रयागराज की कई हत्याओं में सुपारी किलर धोने तिवारी का नाम सामने आया है। शुक्रवार को सीओ एसटीएफ वाराणसी विनोद कुमार सिंह की टीम ने कैंट थाना क्षेत्र मुठभेड़ के दौरान बस्ती के शिवप्रकाश उस धोनी तिवारी घूरपुर के मनीष केसरवानी और नैनी के अंजनी सिंह को पिस्टल और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। एसटीएफ का दावा है कि बस्ती जेल में बंद झूंसी के राजकुमार यादव से धोनी की दोस्ती है। राजकुमार के कहने पर धोनी झूंसी आया और उसके भाई संतोष यादव से मुलाकात की संतोष ने ही नैनी जेल में शूटआउट कांड में शामिल आरोपियों की हत्या की सुपारी दी थी।

एसटीएफ ने खुलासा किया है की सैयद राजा विधायक सुशील सिंह की हत्या के लिए यह अपराधी बनारस में डेरा डाले हुए थे । बनारस में उनके रुकने का इंतजाम चौबेपुर के रहने वाले अमरनाथ चौबे उर्फ पप्पू चौबे ने किया था। एसटीएफ ने खुलासा किया है कि धोनी तिवारी की दोस्ती इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता अच्युतानंद शुक्ला और सुमित शुक्ला से थी। सुमित की हत्या से पहले वो वाराणसी में मिला था। सुमित की अमरनाथ चौबे ने दोस्ती कराई थी। एसटीएफ ने यह भी बताया कि अमरनाथ के कहने पर विधायक सुशील सिंह अजय मरहद सनी सिंह आज की हत्या की सुपारी धोनी को मिली थी।

पुलिस और एसटीएफ ने बस्ती के रहने वाले धोनी तिवारी को कई हत्याकांड मामले में वांछित किया था। पुलिस ने ही धोनी तिवारी पर एक लाख का इनाम घोषित हुआ था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार धोनी ने 2011 में बस्ती में हिंदू युवा वाहिनी के नेता विष्णु दत्त पूजा की गोली मारकर हत्या की थी।

Hindi News / Prayagraj / बाहुबली भाजपा विधायक की हत्या करने आया गैंग गिरफ्तार ,सामने आया पूर्व छात्रनेता सुमित शुक्ला का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो