प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर लगभग 50 से 60 पत्थर फेंके गए। एस-3 कोच में खिड़की के अंदर भी कई पत्थर चले गए, जिससे कई यात्री घायल हो गए। कोच के भीतर में चीख-पुकार मच गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन में सवार आरपीएफ के जवानों ने पत्थर फेंकने वालों को चिल्लाया तो वहां से सभी फरार हो गए।
Stone pelting on Mahabodhi Express: महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना मिलते ही प्रयागराज जंक्शन से आरपीएफ के उप निरीक्षक एसपी सरोज भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। आरपीएफ की टीम ने सर्च आपरेशन चलाया और तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। ट्रेन को मीरजापुर स्टेशन पर रोका गया। यहां बयान दर्ज कराने के साथ ही घायल यात्रियों का इलाज कराया गया।
Stone pelting on Mahabodhi Express: बेगूसराय निवासी घायल यात्री सुजीत कुमार ने बताया कि वह खिड़की के पास बैठे थे तभी अचानक पत्थर फेंके जाने लगे। उनके सिर और गर्दन में गंभीर चोटें लगी हैं। कई और यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
वहीं मामले में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।