scriptसपा सांसद रेवती रमण के बयान से ब्लॉक प्रमुखों में खलबली, सीएम योगी के दरबार में पहुंचे | SP MP Revati Raman's statement created panic among block pramukhs, they reached CM Yogi's court | Patrika News
प्रयागराज

सपा सांसद रेवती रमण के बयान से ब्लॉक प्रमुखों में खलबली, सीएम योगी के दरबार में पहुंचे

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह द्वारा दिए गए बयान से प्रयागराज के कई ब्लॉक प्रमुखों में हड़कंप मच गया। दस दिनों के अंदर ब्लॉक प्रमुखों ने विधायक संग सीएम योगी से दो बार मुलाकात की।

प्रयागराजJun 24, 2024 / 01:39 pm

Pravin Kumar

MLA Piyush Ranjan Nishad met CM Yogi
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद रेवती रमन सिंह द्वारा दिए गए बयान की सपा समर्थन से बने ब्लॉक प्रमुख नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें। उसे लेकर भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है।
10 दिन में करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद दो बार सीएम योगी से मुलाकात कर चुके हैं। रविवार को वह भाजपा नेता अशोक सिंह कई ब्लॉक प्रमुखों के साथ सीएम योगी से मिले मुलाकात के बाद पीयूष रंजन ने कहा कि सीएम ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जाएगा।
पूर्व सांसद ने दिया था ये बयान

दरअसल नव जून को ही पूर्व सांसद एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह से यमुनापार के कुछ प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुलाकात की तभी रेवती रमण सिंह ने उनसे कहा कि सपा के समर्थन से बने ब्लॉक प्रमुख को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो आप लोग ऐसे सभी ब्लॉक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाइए मैं उसका समर्थन करूंगा।
इसके बाद ही विधायक पीयूष रंजन निषाद करछना ब्लॉक प्रमुख कमलेश द्विवेदी संग 14 जून को सीएम योगी से लखनऊ में मिले। इस मुलाकात के बाद विधायक एक बार फिर रविवार को दोपहर 1 बजे के आसपास सीएम आवास पर कुछ ब्लॉक प्रमुख संग पहुंचे।
मुलाकात करने वालों में ब्लॉक प्रमुख इंद्रनाथ मिश्रा, मांडा के पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक कुमार सिंह, मेजा के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा, करछना के ब्लॉक प्रमुख कमलेश दुबे आदि कई लोगो ने मुलाकात की।

Hindi News/ Prayagraj / सपा सांसद रेवती रमण के बयान से ब्लॉक प्रमुखों में खलबली, सीएम योगी के दरबार में पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो