scriptशाइस्ता को पकड़ने का बड़ा मौका, अतीक अशरफ के 40वें में आकर कर सकती है दुआ | Shaista parveen catch big chance | Patrika News
प्रयागराज

शाइस्ता को पकड़ने का बड़ा मौका, अतीक अशरफ के 40वें में आकर कर सकती है दुआ

Shaista Parveen: शाइस्ता परवीन को पकड़ने का एक बड़ा मौका फिर से आने वाला है। जिसके लिए पुलिस की निगाह अभी से टिक गई है।

प्रयागराजMay 23, 2023 / 07:45 pm

Sonali Kesarwani

Shaista Parveen
Shaista Parveen: अतीक अहमद की पत्नी को पकड़ने का एक बड़ा मौका फिर से सामने आया है। जिस पर अभी से पुलिस ने निगाह टिका कर रख दिया है। दरअसल, पुलिस ये मान कर चल रही है कि अतीक और अशरफ का चालीसवां जरुर मनाया जाएगा। यही ये मौका है जब पुलिस शाइस्ता को पकड़ सकती है। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि शाइस्ता अपने गुनाहों को क़ुबूल करने और दुआ पढ़ने जरूर जाएगी।
अतीक के करीबियों को ट्रेस कर रही पुलिस
मुस्लिमों में एक परंपरा है कि किसी की मौत हो जाने पर उनका चालीसवां किया जाता है। इस मौके पर सारे रिश्तेदार मृतक की आत्मा की शांति के लिए कुरान का पाठ करते है। और उनको भोजन कराया जाता है। ऐसे में लंबे समय से फरार चल रही शाइस्ता को पकडऩे के लिए पुलिस एक बार फिर कमर कसे हुए है। माना जा रहा है कि अतीक और अशरफ का चालीसवां जरुर मनाया जाएगा। शाइस्ता भी चालीसवें में दुआ करने के लिए आ सकती है। पुलिस अतीक के करीबियों को ट्रेस करने में लगी है।
मुसलमानों में 40वां क्या है?
इमाम हुसैन की शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम मनाया जाता है। ऐसे में 40वें को रिवाज के तौर पर लिया जाता है। माना जाता है कि 40वें पर माफी मिलने से मृतक को जन्नत मिलती है। मृतक आत्मा की शांति और जीवित रहते हुए उसके द्वारा किए गए गुनाहों की माफी 40वें में मांग जाती है। मुसलमानों में ये परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।

Hindi News / Prayagraj / शाइस्ता को पकड़ने का बड़ा मौका, अतीक अशरफ के 40वें में आकर कर सकती है दुआ

ट्रेंडिंग वीडियो